Samsung Galaxy M13 के 4G और 5G वेरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। Samsung Galaxy M Series के दोनों नए फोन्स को देश में इस महीने यानी जुलाई में ही लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट हैं। लॉन्चिंग से पहले ही लिस्टिंग में Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, फोन्स की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाले Samsung Galaxy M52 5G पर शानदार Discount, Reliance Digital Sale से उठाएं फायदा
Samsung Galaxy M13 and Galaxy M13 5G India launch Date
Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G को भारत में 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अमेजन लिस्टिंग में फोन्स का डिजाइन सामने आ गया है। 4G वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, 5G वेरिएंट के बैक साइड में 2 कैमरे दिए जाएंगे। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन्स के राइट साइड में हैं। दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 8GB RAM,और 64MP कैमरा वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर शानदार ऑफर्स, Amazon Sale पर मिल रहा तगड़ा Discount
4G वेरिएंट इन फीचर्स से होगा लैस
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M13 में 6.6 इंच का Full-HD+ Infinity-V डिस्प्ले मिलेगा। इसमें Exynos 850 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। यह Android 12 पर बेस्ड One UI Core 4.1 पर रन करता है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4250mAh बैटरी वाले Xiaomi 11 Lite NE 5G पर तगड़ा Discount, Amazon से सस्ते में खरीदने का मौका
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें मेन सेंसर 50MP, अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 5MP और डेप्थ सेंसर 2MP का है। सेल्फी के लिए फोन 8MP के फ्रंट कैमरे से लैस होगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M13 5G में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। यह MediaTek Dimensity 5G चिपसेट, 12GB तक RAM और 128GB स्टोरेज से लैस हो सकता है। हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.0 custom skin पर रन कर सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी से लैस होगा।