Samsung Galaxy M13 4G, Galaxy M13 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को बड़े बैटरी पैक के साथ लाया गया है। फोन्स में 12GB तक RAM मिल रही है। दोनों फोन्स को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आइये, इनकी कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और सेल डेट के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 और Z Flip 3 में कितना फर्क? यहां जानें हर डिटेल
Samsung Galaxy M13 4G, 5G Specs
सैमंसग गैलेक्सी M13 के 4G वेरिएंट में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसमें मेन सेंसर 50MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। डिवाइस Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है। वर्चुअल रैम मिलकर हैंडसेट 12GB तक RAM से लैस है। इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। Also Read - 12GB RAM, 1TB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 4400mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 4, तस्वीरों में देखें First Look
5G वेरिएंट की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में 7nm Dimensity 700 octa-core प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें भी वर्चुअल रैम समेत 12GB तक RAM का ऑप्शन है। Also Read - Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज और Samsung Galaxy Buds 2 Pro ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy M13 Price in India
Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन Galaxy M12 का सक्सेसर है। Samsung Galaxy M13 4G के बेस वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। वहीं, इसके 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy M13 5G के 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,999 रुपये में उतारा गया है।
इन दोनों फोन्स की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 23 जुलाई, 2022 से शुरू हो जाएगी। सेल के तहत ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर के साथ 4G वेरिएंट 10,999 रुपये और 5G वेरिएंट 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होंगे। दोनों फोन्स को Stardust Brown, Midnight Blue और Aqua Green कलर ऑप्शन में लाया गया है।