Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो गया है, जो Samsung Galaxy M12 का अपग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में octa-core Exynos 850 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एम13 पिछले काफी समय से लीक्स में बना हुआ था जिसमें फोन के रेंडर्स, डिजाइन व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ रही थी। अब आखिरकार इसे कंपनी की वेबसाइट पर फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 और Z Flip 3 में कितना फर्क? यहां जानें हर डिटेल
Samsung Galaxy M13 Specifications
-Android 12
-6.6 इंच का full-HD+ Infinity-V डिस्प्ले
-50MP का कैमरा
-5,000mAh बैटरी
-15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Also Read - 12GB RAM, 1TB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 4400mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 4, तस्वीरों में देखें First Look
Also Read - Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज और Samsung Galaxy Buds 2 Pro ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम13 फोन Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। Samsung Galaxy M13 में 6.6 इंच का full-HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Octa-core Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB मिलते हैं। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। Samsung फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 76.9 x 165.4 x 8.4mm और भार 192g है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें Accelerometer, Fingerprint Sensor, Geomagnetic Sensor, Virtual Light Sensing और Virtual Proximity Sensing आदि शामिल है।
Samsung Galaxy M13 Price
Samsung ने फिलहाल इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको तीन Deep Green, Orange Copper और Light Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं।