सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन Galaxy M30 आज यानी 26 मार्च को एक बार फिर फ्लैश सेल के उपलब्ध होगा। यह सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। सैमसंग ने कुछ महीने पहले ही Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज कंपनियों को टक्कर देने लिए सैमसंग ने M सीरीज से स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने Galaxy M30 स्मार्टफोन की बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप, सुपर AMOLED स्क्रीन और इनफिनिटी यू डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। Galaxy M30 की मुख्य खासियत इस फोन में लगी 5,000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Also Read - Samsung Galaxy M42 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 25 हजार से कम
सैमसंग Galaxy M30 की कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy M30 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। आप इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, मिलेंगे धांसू फीचर्स
अब बात करते हैं Galaxy M30 के लॉन्च ऑफर की तो यूजर्स इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट इएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 1,119 रुपये का डैमेज प्रोटेक्शन मिलता है। वहीं टेलीकॉम ऑपरेटर पार्टनर जियो यूजर्स को 3,110 रुपये तक का डबल डाटा ऑफर दे है। यदि आप इस स्मार्टफोन को SBI के क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI पर खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा।
सैमसंग Galaxy M30 की स्पेसिफिकेशंस
Galaxy M30 में 6.4-inch full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ Infinity-U नॉच है। फोन में Exynos 7904 octa-core SoC है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का है।
दूसरा और तीसरा सेंसर 5-5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जर के साथ आता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर है। कनेक्विविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS, Wi-Fi और 4G LTE जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर ऑपरेट होता है।