Samsung Galaxy M31s को इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें ये स्मार्टफोन Galaxy M31 का अपग्रेडिड वेरिएंट होगा। Amazon India पर इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है, जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन को 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस लिस्टिंग पेज से स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। हम आपको यहां इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
Also Read - Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें इसकी नई कीमत
Samsung Galaxy M31s Features and specifications
लिस्टिंग पेज के मुताबिक Samsung Galaxy M31s में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा बाकी सेंसर 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM और 33W Fast Charging वाले Xiaomi Mi 10i 5G पर Amazon Sale में Discount, Rs 1067 EMI पर खरीदने का मौका
लिस्टिंग पेज के मुताबिक फोन फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। इससे पहले Galaxy M31 को 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। Galaxy M31s में इंफीनिटी O डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके फ्रंट में पंच होल होगा।
हालांकि स्क्रीन का साइज कितना होगा, कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लिस्टिंग पेज से पता चलता है कि फोन S-AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। Galaxy M31s की लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में रियर माउंटेड या फिर साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy M31s Expected Price
इससे पहले IANS की रिपोर्ट में पता चला था कि फोन को 20 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में Exynos 9611 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन को 6जीबी रैम औऔर 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 10 OS के साथ पेश होगा।
You Might be Interested
20499