स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज फोनमेकर कंपनियों को टक्कर देने के लिए साउथ कोरिया की कंपनी Samsung ने इस साल की शुरुआत में Galaxy M सीरीज की शुरुआत की थी। इस सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Samsung का ये नया स्मार्टफोन SM-M405F/DS कोडनेम के साथ Wi-Fi Alliance वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। Also Read - Top 5 Phones under 50,000 in Flipkart Sale: 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, और 150W फास्ट चार्जिंग वाले 50 हजार रुपये तक के फोन्स पर मिल रहा भरपूर Discount
अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये स्मार्टफोन Galaxy M40 हो सकता है जो जल्द ही Samsung के Galaxy M series के बेड़े में शामिल हो सकता है। Wi-Fi लिस्टिंग के दौरान मालूम चला है कि ये स्मार्टफोन Galaxy M40 Android 9 Pie पर रन करता है। इस लिस्टिंग के दौरान स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशंस लीक नहीं हुई हैं। Also Read - Samsung सस्ते में ला रहा फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक
Samsung ने भी अभी तक ये कंफर्म नहीं किया है और न ही Galaxy M सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च की टीज किया है। रूमर्स की मानें तो नया Galaxy M40 बड़ी स्क्रीन और बेतहर प्रोसेसर के साथ आएगा। इससे पहले सैमसंग ने Galaxy M30 को इन-हाउस Exynos 7904 SoC से लैस किया था। फिलहाल कंपनी Galaxy M सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 को लॉन्च कर चुकी है। Also Read - 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Full HD+ डिस्प्ले वाले Samsung Galaxy F13 की पहली सेल, 416 रुपये महीने में लाएं घर
माना जा रहा है कि अपकमिंग Galaxy M40 स्मार्टफोन सैमसंग के पहले लॉन्च किए जा चुके Galaxy M30 का इंप्रूव और अपग्रेड स्मार्टफोन होगा। बता दें कि कंपनी ने Galaxy M30 को 14,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जो कि 6.4 इंच की AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 था।
अगर फोटोग्राफी की बात की जाए तो सैमसंग ने Galaxy M30 में के रियर में 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया था। इस साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया था, जिसमें लाइव फोकस और बलर कंट्रोल जैसे फीचर दिए थे।
इस स्मार्टफोन में कंपनी के 5000mAh की बैटरी दी थी जो 15W Type-सी चार्जर को सपोर्ट करता है। कंपनी ने Galaxy M40 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इस का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन का हाई एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 17,990 रुपये थी।