सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 (Samsung Galaxy Note 20) सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के प्राइस टैग के समान ही होगी। रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरियन मार्केट में गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन KRW 11.99 लाख (लगभग 74,700 रुपये) होगी, जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की कीमत KRW 14.52 लाख (लगभग 90,400 रुपये) होगी। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी पिछली सीरीज के आसपास ही लॉन्च करेगी। Also Read - 108MP कैमरा और 12GB तक RAM वाले Top 5 5G Phone, कीमत सिर्फ 21,999 रुपये से शुरू
Samsung Galaxy Note 20 की कीमत होगी कम
बता दें कि गैलेक्सी नोट 20 (Samsung Galaxy Note 20) सीरीज साउथ कोरियन बाजार में 5 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होगी। एक रिपोर्ट में साउथ कोरियन न्यूज एजेंसी Yonhap ने इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से बताया कि सैमसंग इस स्मार्टफोन सीरीज को अपने घरेलू बाजार में पिछली स्मार्टफोन सीरीज के कीमत के आसपास ही लॉन्च कर सकती है। Also Read - लॉन्च के दो हफ्ते बाद ही Apple iPhone 12 बना बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन
हालांकि रिपोर्ट में यह साफ नहीं है कि यह अफवाह कीमत गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की कीमत 256 जीबी या 512 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है। बता दें कि गैलेक्सी नोट 10 सीरीज साउथ कोरियन बाजार में पिछले साल लॉन्च हुआ था, जिसमें गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन की कीमत 12.48 लाख KRW (लगभग 77,800 रुपये) है। Also Read - Vivo X60 Pro स्मार्टफोन 29 दिसंबर को होगा लॉन्च, सामने आई सभी स्पेसिफिकेशंस
जबकि गैलेक्सी नोट 10 प्लस स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13.97 लाख KRW (लगभग 87,700 रुपये) थी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14.96 लाख KRW (लगभग 93,200 रुपये) थी। ऐसी अफवाह है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की कीमत नोट 10 सीरीज के समान ही होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी नोट 20 (Samsung Galaxy Note 20) सीरीज की कम कीमत के कारण सैमसंग को कोरोना वायरस महामारी के कारण सामने आए सेल्स गैप को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही रिपोर्ट ने संकेत दिए हैं कि यह सैमसंग की सबसे सस्ती फ्लैगशिप 5जी सीरीज होगी। यह सीरीज एक ऑनलाइन इवेंट के रूप में लॉन्च होगी। 5 अगस्त को होने वाले इस इवेंट में कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।