दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने Galaxy S20 FE (Fan Edition) को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पांच कलर ऑप्शन्स- Cloud Red, Cloud Mint, Colud Navy, Cloud Lavender और Cloud White के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन भारत में एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स पर भी 16 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट
सेल और ऑफर्स
Samsung Galaxy S20 FE की पहली सेल 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसे ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर आयोजित Big Billion Days Sale में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इसे कंपनी के ई-स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके प्री-ऑर्डर पर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिड कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। Also Read - Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, ये होंगी खूबियां
फीचर्स
सबसे पहले हम बात करते हैं फोन के फीचर्स के बारे में, ये 6.5 इंच के Infinity-O सुपर AMOLED+ डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच रिस्पॉन्स रेट मिलता है। इसमें Full HD+ रिजोल्यूशन मिलता है, साथ ही बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। भारत में ये Exynos 990 7nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 1TB तक एक्सपेंड की जा सकती है। Also Read - Samsung बंद कर रहा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स? जानें क्या है वजह
फोन में WiFi-6 कनेक्टिविटी, ड्यूल 4G VoLTE और वायरलेस पावर शेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 25W की फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में USB Type C कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy S20 FE वायरलेस चार्जिग सपोर्ट के अलावा वाटर और डस्ट प्रूफ है, इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 12MP का दिया गया है, जो कि एक अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। इसके अलावा इसमें 12MP का वाइड एंगल और 8MP का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में 3X ऑप्टिकल और 30X डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया गया है। फोन के कैमरे में OIS फीचर भी मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है।