Samsung ने Galaxy Unpacked Event 2021 में आज S21 5G सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- S21 5G, S21 Plus 5G और S21 Ultra 5G लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल और Exynos 2100 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। भारत में इसे 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale deals: Poco ने रिवील की डील्स, कई मॉडल्स मिलेंगे सस्ते
Samsung Galaxy S21/S21 Plus के फीचर्स
इस सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो ये 6.2 इंच के FHD+ फ्लैट Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले Infinity-O डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 2400×1080 पिक्सल का डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो 421ppi और HDR10+ को सपोर्ट करता है। Galaxy S21 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजोलूशन 2400×1080 पिक्सल है और ये 394ppi और HDR10+ को सपोर्ट करता है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
दोनों ही डिवाइसेज भारत में Exynos 2100 5G SoC के साथ आते हैं। चुनिंदा बाजार में ये Qualcomm Snapdragon 888 5G SoC के साथ आते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आते हैं। Galaxy S21 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है वहीं, Galaxy S21 Plus में 4,800mAh की बैटरी दी गई है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसके बैक में 64MP का टेलिफोटो, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। ये 30x के स्पेस जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 10MP का ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर और IP68 वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OneUI पर रन करता है।
Samsung Galaxy S21/S21 Plus: कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy S21 के बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। वहीं, फोन के 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 73,999 रुपये है। Samsung Galaxy S21 Plus के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये है। Galaxy S21 और Galaxy S21 Plus की खरीद पर HDFC कार्ड धारकों को क्रमश: 5,000 रुपये और 7,000 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। फोन को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को Galaxy Watch Active 2 या Galaxy Buds+ और Travel Adapter दिया जाएगा। साथ ही, फ्री में Galaxy Smart Tag और 10,000 रुपये तक का E-Shop वाउचर भी दिया जाएगा।