Samsung Galaxy S21 Series स्मार्टफोन्स के लॉन्च से ठीक पहले इनकी पूरी डीटेल लीक हो गई है। फेमस टिप्सटर Evan Blass ने गैलेक्सी एस21 सीरीज की कीमत, कलर ऑप्शन, डिजाइन और इनके स्पेसिफकेशन्स शेयर किए हैं। आज Galaxy Unpacked 2021 इवेंट में इस नई सीरीज के तहत Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। Also Read - Samsung Neo QLED TV लाइन-अप भारत में लॉन्च, ₹99,990 से शुरू होती है कीमत
कितनी होगी कीमत (Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+, Galaxy S21 Ultra price)
टिप्सटर Evan Blass ने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें गैलेक्सी एस21 सीरीज स्मार्टफोन्स के सभी डीटेल हैं। लीक डीटेल के अनुसार, Galaxy S21 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 799 डॉलर (करीब 58,400 रुपये) होगी। Samsung Galaxy S21+ का शुरुआती दाम 999 डॉलर (लगभग 73 हजार रुपये) होगा। वहीं, Samsung Galaxy S21 Ultra मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 87 हजार रुपये) से शुरू होगी। Also Read - Galaxy Unpacked 2021 में Samsung लॉन्च करेगी सबसे ताकतवर डिवाइस, जानिए क्या होगा खास
लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा मॉडल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल को फैंटम ब्लैक, फैंटम सिल्वर और फैंटम वायलेट ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है। वहीं, गैलेक्सी एस21 मॉडल फैंटम ग्रे, फैंटम वाइट, फैंटम वायलेट और फैंटम पिंक कलर ऑप्शन्स में आएगा। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A32 पर बंपर Offer, मिल रहा 3000 रुपये तक का Discount
रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग के इन तीनों स्मार्टफोन्स को ज्यादातर देशों में Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, अमेरिका में इन्हें Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy S21 Ultra मॉडल S Pen सपोर्ट के साथ आएगा।
जल्द शुरू होगा लॉन्च इवेंट
Samsung Galaxy S21 Series का लॉन्च इवेंट Galaxy Unpacked 2021 भारत में आज (14 जनवरी) रात 8 बजे शुरू होगा। सैमसंग के यूट्यूब चैनल और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इस इवेंट में Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Utra स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी Samsung Galaxy Buds Pro TWS वायरलेस ईयरबड्स और Galaxy SmartTag Bluetooth ट्रैकर जैसे डिवाइस भी पेश कर सकती है।