दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S21/Galaxy S30 के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन के कैमरे सेंसर में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। कोरियन वेबसाइट The Elec की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर नहीं होगा। कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Note 20 को लॉन्च किया है, जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Samsung Galaxy S21/Galaxy S30 के लिए कंपनी ने ऑन-बोर्ड टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है। ToF सेंसर की बात करें तो यह ऑब्जेक्ट की दूरी को मेजर करने के लिए इंफ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा एक्युरेट AR (ऑग्मेंटेड रियलिटी) एक्सपीरियंस के लिए प्रोट्रेट ब्लर इफेक्ट को भी इनेबल करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung अपने अगले फ्लैगशिप में कैमरे के ToF फीचर को इंप्रूव करने वाला है। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
ToF सेंसर को किया जा रहा है इंप्रूव
कंपनी के इंजीनियर इसके लिए काम भी कर रहे हैं ताकि यूजर्स को और भी बेहतर AR फीचर का एक्सपीरियंस मिल सके। आपको बता दें कि Samsung अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए इस फीचर को पूरी तरह से खत्म नहीं कर रहा है। कंपनी का सिस्टम LSI बिजनेस डिपार्टमेंट इसके इमेज सेंसर के इंडायरेट ToF टेक्नोलॉजी को इंप्रूव कर सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Apple iPhone 12 और Google Pixel 5 सीरीज के डिवाइसेज के लॉन्च होने के बाद कर सकती है। कंपनी यह देखना चाहती है कि इन फ्लैगशिप डिवाइसेज में कौन का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया गया है। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
Samsung Galaxy S21/Galaxy S30 सीरीज को कंपनी अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले अनपैक्ड इवेंट में पेश करेगी। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को इस साल लॉन्च हुए Galaxy S20 सीरीज के डिवाइसेज के मुकाबले और ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।
Features | Samsung Galaxy S20 |
---|---|
Price | 70500 |
Chipset | Exynos 990 or Qualcomm Snapdragon 865 |
OS | Android 10 with OneUI 2.0 |
Display | 6.2-inch WQHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED |
Internal Memory | 128GB, 8GB RAM |
Rear Camera | Triple – 12MP+12MP+64MP |
Front Camera | 10MP |
Battery | 4000mAh |