SamsungGalaxy S21 को अगले महीने Galaxy Unpacked Event 2021 में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस फ्लैगशिप मॉडल के बारे में कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों इसका एक हैंड्स ऑन वीडियो सामने आया था जिसमें इसके डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई थी। अब इस फ्लैगशिप सीरीज को US FCC वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। फोन के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। Also Read - Samsung Galaxy M31 Android 11 update : सैमसंग ने Galaxy M31 को दिया नया अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल
Samsung Galaxy S20 की तरह ही इस अपकमिंग सीरीज में तीन मॉडल्स- Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। पहले ये जानकारी सामने आ रही थी कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को Exynos प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब, जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, फोन को Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
14 जनवरी को हो सकता है लॉन्च
US FCC साइट पर Samsung के इस स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड मॉडल को SM-G991U मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। फोन को हाल ही में इसी मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर भी लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट्स पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन को 14 जनवरी को ग्लोबली Galaxy Unpacked Event 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy Tab M62 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 25W फास्ट-चार्जिंग
पिछले दिनों इस स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Apple iPhone 12 सीरीज की तरह ही Galaxy S21 सीरीज के साथ भी बॉक्स में चार्जर और ईयरफोन्स नहीं आएंगे। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को बिना चार्जर और ईयरफोन्स के सेल करेगी।
संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy S21 सीरीज में अपने पिछले सीरीज की तरह ही प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फोन को Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर और वाटर रेसिस्टेंस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टॉप मॉडल में 108MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है।