Samsung Galaxy S21 Series को आज ग्लोबली पेश किया गया है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी Galaxy Unpacked Event 2021 का मुख्य आकर्षण Galaxy S21 Ultra 5G स्मार्टफोन रहा है। इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड कैमरा सेट-अप दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेंट्रली अलाइंड पंच होल कैमरा दिया गया है। इस फोन के डिजाइन से लेकर कैमरे फीचर्स में आपको अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। Samsung Galaxy S21 Ultra में पहली बार कंपनी ने इनोवेटिव S-Pen दिया है। साथ ही, ये 5nm ऑक्टाकोर Exynos 2100 5G प्रोसेसर और 108MP Pro कैमरा के साथ आता है। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स की बारे में Also Read - Samsung Galaxy Tab M62 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 25W फास्ट-चार्जिंग
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G के फीचर्स
Galaxy S21 Ultra में 6.8-इंच Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O Display दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोलूशन 3200×1440 पिक्सल है। ये 515ppi, HDR10+ सर्टिफाइड पैनल के साथ आता है। इसमें अडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, इसमें आई प्रोटेक्ट शील्ड भी दी गई है। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स- 12GB RAM (LPDDR5) + 128GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM (LPDDR5) + 512GB के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : लंबी बैटरी बैक-अप और प्रीमियम डिजाइन वाला बजट Smart Watch
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के बैक में 108MP का वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 10MP के दो टेलिफोटो ऑटोफोकस कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। फोन के बैक में चौथा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) और 100x स्पेस जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 40MP का फेज डिवीजन ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। Also Read - Amazon Great Republic Day sale में 1000 रुपये से कम में मिल रहे ये कमाल के गैजेट्स
With the #Exynos2100 https://t.co/fqiA5g4zZO
— Samsung Exynos (@SamsungExynos) January 14, 2021
फोन के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो ये डुअल बैंड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। साथ ही, इसमें Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2 और USB Type C फीचर्स दिए गए हैं। फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा ये IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंज जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन S-Pen/S-Pen Pro सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि, S-Pen/S-Pen Pro फोन के साथ नहीं आएगा, इसे अलग से बेचा जाएगा। यही नहीं, कंपनी Apple और Xiaomi की तरह ही फोन के साथ चार्जर नहीं देगी।
Samsung Galaxy S21 series prices
Samsung Galaxy S21 Ultra के 12GB+256GB वाले मॉडल का दाम 1,05,999 रुपये है। वहीं, 16GB+512GB वाले मॉडल की कीमत 1,16,999 रुपये है। प्री-बुक करने वाले यूजर्स को Galaxy Watch Active 2 या Galaxy Buds+ और Travel Adapter दिया जाएगा। साथ ही फ्री में Galaxy Smart Tag और 10,000 रुपये तक का E-Shop वाउचर भी मिलेगा।