सैमसंग अब हर वो संभव कोशिश करने में जुटा है जिससे कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 जैसी समस्या दोबारा न पनपे। इसके लिए उसने सैमसंग गैलेक्सी S8 में इस्तेमाल हुए कंपोनेंट्स के सप्लायर्स को बदला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने सोनी को अपने आगामी स्मार्टफ़ोन में बैटरी देने के लिए अप्रोच किया है। Also Read - 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Full HD+ डिस्प्ले वाले Samsung Galaxy F13 की पहली सेल, 416 रुपये महीने में लाएं घर
Also Read - 6,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M32 फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमतइसे भी देखें: असुस ज़ेनफोन 3 गो बजट स्मार्टफ़ोन को MWC 2017 में किया जा सकता है पेश Also Read - जल्द आ रहा है Samsung Galaxy A23 5G फोन, Snapdragon 695 चिप से होगा लैस
अभी तक आई खबरों से यह सामने आया है कि सैमसंग SDI और Amperex सैमसंग गैलेक्सी S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस के लिए बैटरी मुहैया कराने का काम करेंगे। हालाँकि अभी हाल ही में आई एक नई रिपोर्ट कहती है कि इन स्मार्टफोंस में सोनी की बैटरियां इस्तेमाल में ली जायेंगी।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 26 फरवरी को सैमसंग MWC 2017 में अपने एक इवेंट का आयोजन करने वाला है। हालाँकि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S8 को पेश नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 को मार्च 29 को न्यू यॉर्क में पेश किया जाएगा और इसकी सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी। आपको बता दें कि अभी तक इस स्मार्टफ़ोन को लेकर अभी तक न जाने कितने ही रुमर्स सामने आ चुके हैं। हालाँकि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S8 को पेश तो नहीं किया जाएगा हां इतना जरुर है कि अब इसकी लॉन्च डेट के बारे में घोषणा और इससे जुड़ा एक विडियो इस इवेंट में दिखाया जा सकता है।
पिछले एक लीक के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या एक्सनोस 8895 चिपसेट हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। हालाँकि इसके 8GB रैम वाले वेरियंट के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3.5mm का ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध होंगे।
वहीं उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर पेश हो सकता है। इसमें सैमसंग पे, सैमसंग क्लाउड और बिक्सी एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी पहले से ही मौजूद हो सकते हैं।
इसे भी देखें: शाओमी Mi 6 दो डिस्प्ले वैरिएंट्स में किया जा सकता है पेश
इसे भी देखें: Rs. 14,000 की कटौती के साथ फ्लिप्कार्ट से महज़… में खरीदें सोनी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन