सैमसंग के आगामी स्मार्टफोंस सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9+ को लेकर यह चर्चा चल रही है कि आखिर यह स्मार्टफोंस सिंगल लेंस के साथ पेश किया जाएगा या ड्यूल लेंस के साथ, हालाँकि अभी यह चर्चा चल ही रही थी, इसी बीच एक बी खबर सामने आई है जिसके अनुसार ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग के इन आगामी फोंस से सैमसंग के सबसे पसंदीदा फीचर को नहीं हटाया जाएगा। Also Read - In Pics: Samsung Galaxy S Series में पिछले 10 साल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
Also Read - Samsung ने कई स्मार्टफोन के लिए जारी किया सिक्योरिटी अपडेट, कई बग्स को किया फिक्सस्लैशलीक के माध्यम से सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन USB –C Flex केबल को ओबटेन करने वाला है, जिसके माध्यम से यह बात साफ़ हो जाती है कि इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक पोर्ट होने वाला है। इसका अर्थ यह हुआ कि सैमसंग अपने इन आगामी फोंस से इस फीचर को नहीं हटाने वाला है। हालाँकि एप्पल और गूगल ने इस फीचर को अपने स्मार्टफोंस से हटाना शुरू कर दिया है, और इनके बिना ही अपने कई स्मार्टफोंस को लॉन्च भी कर चुका है। Also Read - Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में उपलब्ध, जानें ऑफर
https://twitter.com/Slashleaks/status/945575426117783552
आपको बता दें कि ऐसा भी सामने आ रहा है कि सैमसंग अपने सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोंस को 2018 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकता है। अगर सैमसंग अपने इन स्मार्टफोंस में हेडफोन को रखता है और यूजर्स को इस सुविधा को अभी कुछ और दिन के लिए इस्तेमाल करने देता है तो ऐसा भी हो सकता है कि सैमसंग अपने सैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन को इस फीचर के बिना ही लॉन्च कर दे।
इसका अर्थ है कि सैमसंग गैलेक्सी Note 9 फैबलेट में आपको हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलने वाला है। इसके अलावा इसे वायरलेस हेडफोंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है, या इसमें एक Type C एयरफोंस आपको दिए जा सकते हैं।