आखिर आज सैमसंग स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले MWC 2018 इवेंट में अपने Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोंस को लॉन्च करने वाला है। आपको बता दें कि MWC 2018 इवेंट 6PM CET यानी 10.30PM IST पर आयोजित किया जाने वाला है। हम पहले से ही जानते हैं कि सैमसंग आज होने वाले इस इवेंट में आखिर क्या घोषणाएं करने वाला है। Also Read - In Pics: Samsung Galaxy S Series में पिछले 10 साल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
ऐसे देखें सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोंस की लाइव स्ट्रीमिंग
Also Read - Samsung ने कई स्मार्टफोन के लिए जारी किया सिक्योरिटी अपडेट, कई बग्स को किया फिक्सआपको बता दें कि आप इन दोनों स्मार्टफोंस की लाइव स्ट्रीमिंग को वेब पर सैमसंग न्यूज़रूम, सैमसंग.कॉम और सैमसंग मोबाइल प्रेस पर देख सकते है। इसके अलावा ट्विटर के माध्यम से भी आप इस लाइव स्ट्रीमिंग को लाइव.ट्विटर.कॉम/अनप्लग्ड पर देख सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक पर आप इसे सैमसंग मोबाइल्स के फेसबुक पर पेजों पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि सैमसंग ने एक अनपैक्ड 2018 ऐप भी लॉन्च किया, जो एंड्राइड और iOS दोनों पर ही उपलब्ध है, इसके माध्यम से आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। हालाँकि सबसे दिलचस्प बात यह होगी कि आप इसे कंपनी के गियर VR और VR हेडसेट पर उपलब्ध 360-डिग्री पर देख सकते हैं। Also Read - Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में उपलब्ध, जानें ऑफर
सैमसंग क्या कर सकता है लॉन्च
सैमसंग की “Over the Horizon” रिंगटोन दुनियाभर में प्रसिद्द हैं। यह 2011 से स्मार्टफोंस के साथ डिफ़ॉल्ट आती हैं। हालाँकि इन्हें नए गैलेक्सी डिवाइसों के लिए समय समय पर कुछ बदलावों के साथ पेश किया जाता है। इस साल के लिए कंपनी ने Icelandic composer Pétur Jónsson को यह काम दिया है। और नीचे दिए गए विडियो में आप इस रिंगटोन को सुन सकते हैं जिसे Pétur Jónsson ने कुछ बदलावों के साथ पेश किया है।
गौरतलब हो कि सैमसंग गैलेक्सी S9 डुओ सीरीज के स्मार्टफोंस की आधिकारिक तस्वीर भी लीक हुई है। इस आधिकारिक तस्वीर में स्मार्टफोन नए रंग यानी Lilac Purple में भी यह स्मार्टफोन नजर आ रहा है। अगर इन दोनों ही स्मार्टफोंस के कुछ स्पेक्स पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन में एक 5.8-इंच की सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले क्वाड HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलने वाली है, इसके अलावा यह डिस्प्ले एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन होगी। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन में एक 6.2-इंच की डिस्प्ले इसी आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आपको मिलने वाली है।
अगर इन दोनों ही स्मार्टफोंस के कुछ स्पेक्स पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन में एक 5.8-इंच की सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले क्वाड HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलने वाली है, इसके अलावा यह डिस्प्ले एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन होगी। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन में एक 6.2-इंच की डिस्प्ले इसी आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आपको मिलने वाली है।
इसके अलावा आपको बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 और अपना खुद का एक्सीनोस 9810 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन में आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन में आपको 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।
सूत्रों के आधार पर, Galaxy S9 और इसके बड़े वर्जन Galaxy S9+ में एक ‘3D Emoji’ फीचर पहले से इंस्टॉल होगा। हमने पहले भी इस फीचर को देखा है, जिसे एप्पल iPhone X पर एनोमोजी के रूप में संदर्भित किया गया है। यह फीचर फ्रंट कैमरा मैपिंग तकनीक से लैस है और इसमें आपके फेस के मूवमेंट्स को अपनी पसंद के एनिमेटेड इमोजी पर दोहराने के लिए फ्रंट कैमेरा की मैपिंग तकनीक का लाभ उठाया जा सकता है। उपयोगकर्ता चैट एप्स में भी इमोटिकॉन के बजाय इन का उपयोग कर सकते हैं। चूंकि इसके लिए एक उन्नत फ्रंट कैमरे की आवश्यकता होती है, Galaxy S9 duo में फ्रंट कैमरा प्रमाणीकरण के लिए एक संयुक्त 3D फेशियल रिकॉग्निशन और आईरिस मान्यता पद्धति के लिए भी अनुमति देगा।
स्मार्टफोन पर ऑडियो आउटपुट में वृद्धि होगी इसके लिए टॉप और बॉटम में अतिरिक्त स्पीकर होंगे। रिपोर्ट के अनुसार गेमिंग, वीडियो और म्यूजिक जैसे मल्टीमीडिया अनुभवों को बढ़ाने के लिए इसे जोड़ा गया है। उपयोगकर्ता के अनुभव में सुधार और मौजूदा वॉयस नियंत्रित डिजिटल असिस्टेंट के प्रतिद्ंवदी के तौर पर Galaxy S9 और Galaxy S9+ को बीक्सबी 2.0 द्वारा संचालित किया जाएगा। एआई-सक्षम स्मार्ट सहायक को अपेक्षाकृत अधिक बेहतर बनाने के लिए, खरीदारी और वित्त सहित अन्य सेवाओं में सहायता प्रदान करने की उम्मीद है। स्मार्टफोन एक समर्पित Bixby बटन की सुविधा जारी रखेंगे।
You Might be Interested
24999
64900