Samsung ने आज भारत में अपने Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोंस की शुरूआती कीमत Rs. 57,900 है, और इन्हें दो अलग अलग स्टोरेज ऑप्शन्स यानी 64GB और 256GB में लॉन्च किया गया है। Also Read - Flipkart Sale Best Phone Under 10000: 6GB RAM, 6000mAh बैटरी वाले इन फोन्स पर Discount और EMI Offer
Also Read - 6000mAh बैटरी, 5 कैमरे वाले Realme C15 को Flipkart Sale में Rs 433 EMI पर खरीदेंभारत में लॉन्च के साथ ही इन स्मार्टफोंस पर आपको कई लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अगर आप Samsung Galaxy S9 या Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोंस को भारत में लेते हैं तो आपको कुछ सबसे शानदार ऑफर मिलने वाले हैं। आइये जानते हैं इन ख़ास ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में… Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें कि भारत में Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन के 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को Rs. 57,900 में पेश किया गया है। इसके अलावा इसके 256GB वर्जन को लगभग Rs. 65,900 में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलवा अगर अब Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसके 64GB वैरिएंट को लगभग Rs. 64,900 में लिया जा सकता है, इसके अलवा इसके 256GB वर्जन को आप Rs. 75,900 में ले सकते हैं।
यह दोनों ही स्मार्टफोंस भारत में ब्लू कोरल, मिडनाइट ब्लैक और लीलाक पर्पल रंगों में ले सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि आप इन स्मार्टफोंस को सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर, ऑफलाइन रिटेल स्टोर और एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं। आपको बता दें कि फ्लिप्कार्ट पर इन स्मार्टफोंस के लिए आप आज दोपहर 2:00PM से प्री-आर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी शिपिंग 16 मार्च से शुरू कर दी जाने वाली है। इसके अलावा जिन लोगों ने इन स्मार्टफोंस को एयरटेल के माध्यम से रजिस्टर किया था, उनके लिए यह स्मार्टपफोंस कल यानी 7 मार्च दोपहर 2 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो जायेंगे।
लॉन्च डे ऑफर
आपको बता दी कि सैमसंग ने भारत में इन स्मार्टफोंस के लिए एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आदि से आकर्षक ऑफर्स के लिए साझेदारी की है, इसका मलतब है कि आपको बढ़िया ऑफर्स मिलने वाले हैं। एयरटेल के साथ इन स्मार्टफोंस को लेने के लिए आप महज Rs. 9,900 की डाउनपेमेंट करके और Rs. 2,999 के एक पोस्टपेड टैरिफ प्लान के साथ इन स्मार्टफोंस को अपना बना सकते हैं।
इसके अलावा रिलायंस जियो के साथ इन स्मार्टफोंस के लिए आपको Rs. 4,999 का स्पेशल अनुअल प्लान लेना होगा, इस प्लान में आपको बहुत ज्यादा डाटा लाभ होने वाला है। इसके अलावा वोडाफोन के साथ इन स्मार्टफोंस के साथ आपको एक साल के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है।
[/link-to-post]अगर डिस्काउंट आदि की चर्चा करें तो अगर आप अपना पुराना स्मार्टफ़ोन बदलकर इन स्मार्टफोंस को लेते हैं तो आपको लगभग Rs. 6,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलने वाला है। इसके अलावा Paytm Mall यूजर्स के लिए भी सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोंस पर कुछ ऐसा ही कैशबैक ऑफर मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप इन स्मार्टफोंस को ऑफलाइन माध्यम से भी लेते हैं तब भी आपको यह ऑफर मिलेगा। साथ ही अगर आप HDFC बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करके इन्हें लेते हैं तब भी आपको यही कैशबैक मिलने वाला है।
सैमसंग गैलेक्सी S9 डुओ के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन में 5.8-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1440×2960) पिक्सल है। इसके साथ ही इसका एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह स्मार्टफोन Exynos 9810 octa-core SoC के साथ 4जीबी से लैस है। फोन में हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट दिया गया है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीँ सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन में 6.2-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1440×2960) पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह स्मार्टफोन Exynos 9810 octa-core SoC के साथ 6जीबी रैम से लैस है। फोन में हाइब्रिड स्लोट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Galaxy S8+ में सिंगल कैमरा लेंस बैक में मौजूद था। वहीं, Galaxy S9+ में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल बैक में दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल सेंसर ड्यूल अपर्चर (रेंज f/1.5 से f/2.4) और वाइड एंगल लेंस है। दूसरी ओर 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस अपर्चर f/2.4 पर काम करता है। दोनों कैमरा DSLR-लाइक bokeh इफेक्ट देते हैं।
You Might be Interested
24999
64900
- Airtel
- Flipkart
- Reliance Jio
- Samsung Galaxy S9
- Samsung Galaxy S9 Duo
- Samsung Galaxy S9 Mini
- Samsung Galaxy S9 Plus
- samsung galaxy s9 plus price
- samsung galaxy s9 plus price in india
- samsung galaxy s9 plus specifications
- Samsung Galaxy S9 price
- samsung galaxy s9 price in india
- samsung galaxy s9 specifications
- Samsung Galaxy S9+
- Samsung Galaxy S9. Samsung Galaxy S9 Plus
- Vodafone