MWC 2018 में एक हफ्ते पहले नए सैमसंग ने Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन को बार्सिलोना में पेश किया गया था। यह दोनों ही फोन पिछले साल लॉन्च Galaxy S8 और Galaxy S8+ के अपग्रेडेड वर्जन हैं। दोनों स्मार्टफोन Lilac Purple, Coral Blue, and Midnight Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाएंगे। Also Read - Samsung Galaxy A32 की कीमत हुई लीक, मिलेगा 64MP का कैमरा और दमदार बैटरी
सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9+ की कीमत और उपलब्धता
Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20 पर Offer, Flipkart से ₹359 की EMI पर खरीदेंदोनों स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट– 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में पेश किया गया है। Galaxy S9 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपए और 256जीबी वेरिएंट क कीमत 65,900 रुपए है। Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोन
वहीं, Galaxy S9+ के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपए और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपए है। Galaxy S9 और Galaxy S9+ बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 16 मार्च से उपलब्ध होंगे।
सैमसंग Galaxy S9 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5.8-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1440×2960) पिक्सल है। इसके साथ ही इसका एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह स्मार्टफोन Exynos 9810 octa-core SoC के साथ 4जीबी से लैस है। फोन में हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट दिया गया है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग हमेशा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा एस्पेक्ट पर फोकस करती है और ऐसा ही Galaxy S9 में भी देखने को मिला है। कंपनी ने इसमें 12-मेगापिक्सल का ड्यूल अर्चर कैमरा लेंस f/1.5 और f/2.4 के साथ दिया है। यह सुपर-स्लोमोशन वीडियो 960fps पर रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। कैमरा अपने आप मोशन और स्लो मोशन इफेक्ट को डिटेक्ट कर सकता है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा अपर्चर f/1.7 के साथ ऑटो फोक्स दिया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग के साथ दी गई है।
सैमसंग Galaxy S9+ की स्पेसिफिकेशन
Galaxy S9+ में 6.2-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1440×2960) पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह स्मार्टफोन Exynos 9810 octa-core SoC के साथ 6जीबी रैम से लैस है। फोन में हाइब्रिड स्लोट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Galaxy S8+ में सिंगल कैमरा लेंस बैक में मौजूद था। वहीं, Galaxy S9+ में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल बैक में दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल सेंसर ड्यूल अपर्चर (रेंज f/1.5 से f/2.4) और वाइड एंगल लेंस है। दूसरी ओर 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस अपर्चर f/2.4 पर काम करता है। दोनों कैमरा DSLR-लाइक bokeh इफेक्ट देते हैं।
Galaxy S9+ में पावर बैकअप के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए Galaxy S9 और Galaxy S9+ में ड्यूल सिम कार्ड स्लोट के साथ 4G VoLTE, GPS, NFC, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 और USB Type-C दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ सैमसंग कस्टम UI पर कार्य करते हैं।
You Might be Interested
24999
64900