दक्षिण कोरिया टेक जाएंट-सैमसंग ने अपने आधिकारिक वेइबो एकाउंट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि वह चीन में 22 जुलाई को गैलेक्सी जेड फ्लिप 5जी लॉन्च करने जा रहा है। इसके अलावा कम्पनी ने यह भी कहा है कि इस डिवाइस को कम्पनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के जरिए पूरी दुनिया में पांच अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। गिज्मोचाइना के मुताबिक इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर चीन में इसके लॉन्च के दिन से शुरू हो सकते हैं। पोस्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के नए रंगों में आने की उम्मीद है। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
सैमसंग के अपकमिंग 5जी स्मार्टफोन की झलक चीन की रेगुलेटरी बाडी-टीईएनएए की वेबसाइट पर देखने को मिली है। यह कहा जा रहा है कि गैलेक्सी फ्लिप 5जी ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस एसओसी से लैस हो सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अपने पूर्ववर्ती की तरह इस फोन में भी दो स्क्रीन हो सकते हैं। छोटा डिस्प्ले 1.05 इंच का होगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन के साउथ कोरियन वर्जन होगा। हालांकि फोन की लिस्टिंग से किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो clamshell डिजाइन वाले इस फोल्डेबल फोन को चीनी टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA से सर्टिफिकेशन मिल गया है। यानी यह स्मार्टफोन चीन में भी लॉन्च होने वाला है। Also Read - Samsung Galaxy M12 जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
Samsung Galaxy Z Flip 5G में क्या होगा खास
हालांकि TENAA पेज अभी लाइव नहीं हुआ है। लेकिन इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स चीनी सोशल मीडिया वीबो पर शेयर किए गए हैं। TENAA वर्जन को SM-F7070 मॉडल कोड से स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन में 1.05 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन और दो बैटरी 2500 एमएएच और 704 एमएएच की मिल सकती है। या फिर कंपनी 3300 एमएएच की एक सिंगल बैटरी भी दे सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में 6.7 इंच का प्राइमरी एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2636×1080 पिक्सल रेज्यूलेशन का होगा। फोन में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस का डिजाइन और ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स 4जी वेरिएंट की तरह ही होंगे। हालांकि सैमसंग ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
You Might be Interested
108999