Samsung ने अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip लॉन्च कर दिया है। कोरियन कंपनी का कहना है कि Galaxy Z Flip स्मार्टफोन ट्रेंडसेट करने वाला और ऐसे यूजर्स के लिए है जो हमेश आगे रहना चाहते हैं। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की आउट साइड बॉडी एक छोटी डिस्प्ले दी गई है जिसे कंपनी ने आउटर डिस्प्ले नाम दिया है। यहां हम आपको सैमसंग के दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Samsung Galaxy S20 सीरीज जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस के साथ हुए लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां
Galaxy Z Flip स्मार्टफोन का डिजाइन Moto Razr की तरह है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड में आता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कंपनी ने अल्ट्रा थिन ग्लास दिया गया है। Samsung का दावा है कि यह ग्लास इस स्मार्टफोन को ड्यूरेबल बनाता है। इस स्मार्टफोन में फ्री स्टॉप हिंज दिए हैं। इससे यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले किसी भी एंगल पर होल्ड की जा सकती है। Samsung ने इसे फ्लैक्स मोड (Flex Mode) नाम दिया है। सैमसंग इस स्मार्टफोन के साथ YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। Also Read - Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च
Samsung Galaxy Z Flip Launched at $1,380
Samsung का दावा है कि Galaxy Z Flip स्मार्टफोन मेें दिए गए हिंज पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy Fold के मुकाबले बेहतर हैं। इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि उसने इस बात का ध्यान रखा है कि हिंज और फ्लैक्सिबल डिस्पले के बीच में धूल नहीं जाएगी। सैमसंग ने Galaxy Z Flip स्मार्टफोन को $1,380 की कीमत में लॉन्च किया है। यह फोन 14 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - MWC 2020: Realme 24 फरवरी को लॉन्च करेगी Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन
Galaxy Z Flip स्मार्टफोन को Snapdragon 855+ चिपसेट, 8GB RAM + 256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के आउटसाइड में 12 MP प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ 12-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया गया है। Galaxy Z Flip स्मार्टफोन में फ्रंट में 10-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy Z Flip स्मार्टफोन 3,300mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Galaxy Z Flip स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड One UI 2.0 पर रन करता है।
Story Timeline
You Might be Interested
97999
108999