सैमसंग ने अपने अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में सैमसंग ने क्वालकॉम का लेटेस्ट और ताकतवर चिपसेट दिया है। यह स्मार्टफोन दो रंग Mystic Black और Mystic Bronze में लॉन्च हुआ है। Also Read - Samsung ने एक और प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy W21 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। इसके बारे में कंपनी सितंबर में विस्तार से जानकारी देगी। हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं। यदि आप फोल्डेबल स्मार्टफोन में रुचि रखते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। Also Read - Samsung Galaxy Z Fold 2 5G Aston Martin Racing Edition हुआ लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
[/link-to-post] Also Read - Samsung W21 5G स्मार्टफोन 4 नवंबर को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Z Fold 2 स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग ने नए फोल्ड में 7.7-inch की Super AMOLED flexible display मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन का सेकेंडरी स्क्रीन 6.23-inch की Super AMOLED डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन में डुअल बैटरी सेटअप भी मिलता है। फोल्डेबल फोन में 4,365mAh की बैटरी मिलती है। जो 15 वॉट की फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही यह 15 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ भी आता है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर टेलीफोटो लेंस के साथ और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलता है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें कि फ्रंट कैमरा दोनों ही स्क्रीन में दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग ने नए फोल्ड के डिजाइन को पहले से बेहतर किया है। जिससे यह और ज्यादा प्रीमियम लगता है। गौरतलब है कि सैमसंग ने इस इवेंट में गैलेक्सी नोट 20 सीरीज और गैलेक्सी टैब, वॉच व बड्स लॉन्च किए हैं।