Samsung Galaxy Z Fold 4 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पिछले काफी समय से इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेश और लॉन्चिंग को लेकर खबरें आ रही हैं। खबरों के मुताबकि, इस फ्लैगशिप फोन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro की प्री-बुकिंग डेट आई सामने, जानें इनका इंडियन प्राइस
अब एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसके फीचर्स की लिस्ट जारी की है। Tipster के अनुसार, सैमसंग के इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 और Z Flip 3 में कितना फर्क? यहां जानें हर डिटेल
Samsung Galaxy Z Fold 4 Expected Specification
Tipster Yogesh Brar ने ट्वीट कर बताया है कि Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच का QXGA+ AMOLED इंनर डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.2 इंच के आटर HD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। Also Read - 12GB RAM, 1TB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 4400mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 4, तस्वीरों में देखें First Look
कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कई वेरिएंट में उतारेगी। इसमें 12GB RAM और 16GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो टिप्स्टर के ट्वीट के अनुसार, यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 12MP का तीसरा सेंसर लगा होगा। फोन के बाहरी डिस्प्ले पर 10MP का कैमरा और अंदर वाली डिस्प्ले पर 16MP का कैमरा मिलेगा। डिवाइस Android 12 पर बेस्ड OneUI पर रन करेगा। Samsung Galaxy Z Fold 4 में 25W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4400mAh की बैटरी दी जाएगी।
Samsung Galaxy Z Fold4
– Inner: 7.6″ QXGA+ AMOLED, 120Hz
– Outer: 6.2″ HD+ AMOLED, 120Hz
– Snapdragon 8+ Gen 1 SoC
– 12/16GB RAM
– 256/512GB storage
– Rear Cam: 50MP + 12MP (UW) + 12MP (3x)
– Inner Cam: 16MP (UD)
– Outer Cam: 10MP
– Android 12, OneUI
– 4,400mAh battery, 25W— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) May 30, 2022
कैसा होगा डिजाइन?
इस महीने की शुरुआत में Galaxy Z Fold 4 का रेंडर लीक हुआ था। इसमें फोन कs डिजाइन का पता चल गया था। डिवाइस दिखने में Samsung Galaxy Z Fold 3 जैसा होगा। ध्यान रखें कि कंपनी ने अभी फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।