भारत में इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy S8 के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को लिमिटेड-एडिशन Burgundy रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस पिछले साल का बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन भी था।
अगर बात करें सैमसंग Galaxy S8 के नए लिमिटेड-एडिशन कलर वेरिएंट की कीमत की तो इसे कंपनी ने 49,990 रुपए में लॉन्च किया है। उपभोक्ता पेटीएम के माध्यम से 10,000 रुपए का कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस कैशबैक के बाद इसकी कीमत 39,990 रुपए हो जाएगी। इस डिस्काउंट के अलावा डिवाइस के साथ ही EMI ऑफर क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है। इसे उपभोक्ता 13 अप्रैल से खरीद पाएंगे।
सैमसंग Galaxy S8 की स्पेसिफिकेशन
अगर बात करें Galaxy S8 की स्पेसिफिकेशन की तो 5.8-इंच सुपर एमोलेड ड्यूल कर्व्ड एज डिसप्ले QHD रेजोल्यूशन और 586ppi है। इसके अलावा इसमें कर्व्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। साथ ही Galaxy S8 सैमसंग Exynos 8890 ओक्टा-कोर SoC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। हाईब्रिड कार्ड स्लोट की मदद से इसकी स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy S8 में 8-मेगापिक्सल स्मार्ट ऑटो-फोक्स फ्रंट कैमारा और 12-मेगापिक्सल ड्यूल-पिक्सल रियर कैमरा ड्यूल-पिक्सल रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर है। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps पर सपोर्ट करता है और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को 240fps एचडी (720p) रेजोल्यूशन है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000mAh बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग और वायरलैस को सपोर्ट करती है। साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें ड्यूल-सिम कार्ड स्लोट, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11ac और जीपीएस है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में आईरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। Galaxy S8 को एंड्राइड 7.0 नौगट OS के साथ पेश किया गया था। एंड्राइड 8.0 ओरियो पर अपडेट किया जा रहा है।
You Might be Interested
49990