दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अगले महीने भारत में अपने M सीरीज के नए स्मार्टफोन पेश करेगी। सैमसंग भारत में गैलेक्सी M सीरीज के 3 स्मार्टफोन पेश करेगी। इन स्मार्टफोन्स को जनवरी 2019 में पेश किया जाएगा। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इंडस्ट्री सूत्रों ने यह जानकारी दी है। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, मिलेंगे धांसू फीचर्स
Also Read - 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरे और वाटरप्रुफ फीचर वाले फोन Galaxy A72 की खरीद पर 3000 रुपये का डिस्काउंटइसमें कहा गया है कि गैलेक्सी एम सीरीज का ग्लोबल डेब्यू भारत में होगा। यानी अगले महीने कंपनी भारत में इन तीनों स्मार्टफोन को पेश करेगी और एम सीरीज के इन तीनों डिवाइस से पर्दा उठाएगी। Also Read - Google Pixel 5a 5G भारत में नहीं होगा लॉन्च! जानें वजह
कौन-से हैं ये तीन डिवाइस
गैलेक्सी एम सीरीज के ये तीन स्मार्टफोन M10, M20 एवं M30 हैं। इन तीनों स्मार्टफोन डिवाइस को स्पॉट भी किया जा चुका है। ये स्मार्टफोन गीकबैंच पर स्पॉट हुए हैं। इनमें से गैलेक्सी एम 30 स्मार्टफोन में Exynos 7885 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ आएगा।
साल 2018 में गैलेक्सी के फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S9, S9+ और Galaxy Note9 बेस्टसेलर रहे हैं। जबकि, जे सीरीज स्मार्टफोन मिड-रेंड में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हुआ है।