पिछले दिनों चर्चा थी कि सैमसंग अपने स्मार्टफोन Galaxy Note8 का एक स्पेशल एडिशन ‘Star Wars’ लॉन्च कर सकती है। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जिसे Galaxy Note8 X 99AVANT नाम दिया गया है। लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किए गए इस डिवाइस के केवल 99 यूनिट ही बाजार में उपलब्ध होंगे, जैसा कि इसके नाम से भी स्पष्ट होता है। Also Read - Samsung Galaxy F23 5G की लॉन्च डेट रिवील, इन धांसू फीचर्स के साथ होगा पेश
Also Read - Samsung Galaxy S21 FE आखिर कब होगा भारत में लॉन्च? कलर, स्पेसिफिकेशन्स समेत कई डिटेल हुए लीकसैमसंग की कोरियन वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Galaxy Note8 X 99AVANT स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन के बैक पैनल में डिजाइन किया हुआ केस दिया गया है। जिस पर वहां के कलाकार Han Sueng-Woo के हस्ताक्षर मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन के 256जीबी वेरियंट की कीमत KRW 1,991,000 यानि लगभग 1,17,376.42 रुपए है। Also Read - Samsung Galaxy A52s चार कलर वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, लीक पिक्चर्स से हुआ डिजाइन का खुलासा
इस स्मार्टफोन में आपको टाइगर के आकार का 69 x 45 सेमी प्रिंट भी मिलता है जिसे आपके घर में कस्टम वॉलपेपर और कलाकारों द्वारा तैयार किए गए आइकन के अलावा दीवार पर लटकाया जा सकता है। बता दें कि Galaxy Note8 X 99AVANT लिमिटेड एडिशन केवल कोरिया में ही उपलब्ध होगा।
सैमसंग Galaxy Note 8 में QHD+ रेजल्यूशन के साथ 6.3-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 64-bit Exynos 8895 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। सैमसंग Galaxy Note 8 के साथ बंडल में S Pen भी दिया गया है।
एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 12-मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा है जो f/1.7 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। जबकि दूसरा 12-मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो लेंस है जिसमें f/2.4 अपर्चर और OIS दिए गए हैं। कैमरा फीचर्स के तौर पर 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट और पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है जो DSLR जैसी फोटो लेने में सहायता करता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट, 4G वोएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।
You Might be Interested
67900