दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग चार कैमरे वाला स्मार्टफोन ला रही है। कंपनी इस फोन को इसी साल लॉन्च कर सकती है। एक नई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। लीकस्टार आईस यूनिवर्स के एक ट्वीट के बाद यह अफवाह सामने आई है कि सैमसंग 2018 में चार कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश कर सकता है।
अभी साफ नहीं हुआ है कि यह नया फोन नए सीरीज के तहत आएगा या फिर सैमसंग के आने वाले लाइनअप प्रोडक्ट के साथ ही पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में दो कैमरे बैक और दो कैमरे फ्रंट में होंगे। हालांकि, मार्केट में मौजूद कई स्मार्टफोन में दो बैक कैमरे और दो फ्रंट कैमरे शामिल हैं। हुवावे P20 Pro में बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। हालांकि अभी सैमसंग ने इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यहां तक की अभी इस फोन का नाम क्या होगा इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि सैमसंग इसे करेंट लाइनअप की जगह नए सीरीज के तहत ही लाएगी। बता दें कि ट्रिपल कैमरा सेटअप तो वैसे भी इनदिनों लगभग ट्रेंड ही बन गया है। लेकिन अब देखना यह है कि सैमसंग का चार कैमरे वाला यह स्मार्टफोन किस तरह मार्केट में अपनी छाप छोड़ता है और इसमें क्या अनोखे फीचर्स दिए जाते हैं।
You Might be Interested
57000
Buy Now