फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें, तो सबसे पहले Samsung ब्रांड का नाम दिमाग में आता है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग के पोर्टफोलियो में कई फोल्डेबल स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि, यह सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन प्रीमियम रेंज में आते हैं, जो आपके बजट से काफी बाहर होते हैं। अगर आप भी बजट की वजह से अब-तक फोल्डेबल फोन नहीं ले पाए थे, तो आपके लिए खुशखबरी है। Also Read - Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 में होंगे पहले से बेहतर Hinge, यहां देखें कुछ लीक पिक्चर्स
लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि Samsung कंपनी जल्द ही किफायती रेंज में फोल्डेबल फोन मार्केट में उतार सकती है। यह जानकारी टिप्सटर @chunvn8888 ने ट्विटर के जरिए लीक की है। Also Read - Samsung के सस्ते फोन में भी मिलेगा AMOLED डिस्प्ले! कंपनी अगले महीने बंद करेगी LCD बिजनेस
Not happening that soon tho, 2024-2025. At least that’s when Samsung aiming to release… https://t.co/qQbwgAff5Y
— No name (@chunvn8888) June 4, 2022
टिप्सटर के मुताबिक, कंपनी Samsung Galaxy A सीरीज के तहत सस्ते फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, टिप्सटर ने यह भी साफ किया कि यह किफायती फोल्डेबल फोन जल्द मार्केट में लॉन्च नहीं होने वाले, इनके लिए आपको 2024 या फिर 2025 तक इंतजार करना पड़ सकता है।
आपको बता दें, पिछले कुछ समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च के साथ-साथ इनकी कीमतें भी कम होती गई हैं। ऐसे में संभव है कि कंपनी आने वाले कुछ सालों में सस्ते फोल्डेबल फोन मार्केट में पेश करे। फिलहाल, साफ नहीं है कि Galaxy A सीरीज के तहत कंपनी अपने बजट फोल्डेबल स्मार्टफोन किस फॉर्म-फैक्टर में पेश करेगी। यह फोल्डेबल फोन बुक की तरह फोल्ड डिजाइन के साथ भी आत सकते हैं या फिर इन्हें Samsung Galaxy Z Flip की तरह Clamshell फोल्ड डिजाइन के साथ भी पेश किया जा सकता है।
Oppo भी ला रहा सस्ता फोल्डेबल फोन
कुछ समय पहले यह भी जानकारी सामने आई थी कि Oppo इन दिनों Clamshell डिजाइन वाला फोल्डेबल फोन डेवलप कर रहा है। इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन की कीमत काफी कम हो सकती है। Oppo ने पिछले साल Oppo Find N के रूप में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी दूसरे फोल्डेबल फोन की तैयारी कर रही है। लीक्स की मानें, तो इस फोन कै डिजाइन Samsung Galaxy Z Fold 3 के Clamshel की तरह होगा। हालांकि, इसकी कीमत Samsung Galaxy Z Fold 3 से कम होगी। लेकिन गैलेक्सी ए सीरीज के तहत आने वाले फोल्डेबल फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो सकती है।