Samsung साल 2021 में कई आकर्षक डिवाइस लॉन्च कर सकती है। अगले साल की शुरुआत Samsung Galaxy S21 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ होगी। कंपनी इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके अतिरिक्त अगले साल Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी Galaxy Z Fold, और Galaxy Z Flip का लाइट वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। ट्विटर यूजर Tron (@cozyplanes) के मुताबिक, सैमसंग ट्रिपल फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च कर सकती है। इसके अतिरिक्त ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले वाला फोन भी अगले साल देखने को मिल सकता है। Also Read - Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन ऑफिशियल साइट पर हुए लिस्ट, भारत में जल्द होंगे लॉन्च
Samsung लॉन्च कर सकती है ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन
ट्रिपल फोल्डेबल टैबलेट की बात करें तो इस डिवाइस की स्क्रीन तीन पार्ट में होगी और इसमें दो हिंज देखने को मिलेगी। यह टैबलेट बहुत हद तक शाओमी और टीसीएल के डिवाइस जैसा ही होगा। हालांकि सैमसंग कौन-सा फोल्डिंग सिस्टम अपनाती है, इसे देखना होगा। वहीं ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले वाले फोन की बात करें तो इसके कंपोनेंट स्मार्टफोन के निचले हिस्से में लगे होंगे। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
सामान्यतः किसी भी स्मार्टफोन के कंपोनेंट डिवाइस की डिस्क्रीन के पीछे लगे होंते हैं, लेकिन ट्रांसपैरेंट फोन के कंपोनेंट डिवाइस के निचले हिस्से में लगे होंगे। इसके बाद कंटेंट को डिस्प्ले पर प्रोजेक्ट किया जाएगा, जिससे यह लगेगा कि डिवाइस ट्रांसपैरेंट है। हालांकि वास्तव में यह डिवाइस ट्रांसपैरेंट नहीं होगा। यह डिवाइस Xiaomi Mi TV Lux OLED Transparent Edition जैसा हो सकता है, लेकिन इसका साइज छोटा होगा। जो आपकी जेब में फिट हो सकेगा। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
After seeing S21 leaks, you are probably disappointed.
Just wait a bit more, you will like foldables.
You won’t? Samsung will make you do.Samsung has great stuff planned for 2021.
Triple foldable “tablet”, transparent display phone as well.Scrollables and rollables in 2022.
— Tron (@cozyplanes) December 19, 2020
ट्विटर यूजर की मानें तो सैमसंग इसके अतिरिक्त scrollables और rollables भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। TCL पहले ही एक scrollables डिवाइस का कॉन्सेप्ट जारी कर चुकी है। वहीं LG भी (sc)rollable smartphone अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। वहीं अगले साल की शुरुआत में सैमसंग अपनी गैलेक्सी एस21 सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।