रंगों के इस त्योहार होली के मौके पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेईको ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन ले2 पर शानदार आॅफर्स के साथ उपलब्ध कराया है। लेईको ले2 पर मिलने वाले आॅफर्स का लाभ ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर 10 मार्च से 13 मार्च तक उठाया जा सकता है। यह आॅफर लेईको ले2 के 32जीबी और 64जीबी वेरियंट पर उपलब्ध होगा। Also Read - Snapdeal 'Kum Mein Dum' दीवाली सेल 16 अक्टूबर से, कस्टमाइज्ड शॉपिंग का कर सकेंगे एक्सपीरियंस
Also Read - Snapdeal कस्टमर को देगा 1 लाख रुपये, जानें क्या है मामलालेईको ले2 के दोनों वेरियंट पर 750 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध होगा। किंतु यह डिस्काउंट केवल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध होगा। जो कि केवल आज रात 12 बजे तक ही वैध है। इसके अलावा 13 मार्च तक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 300 रुपए का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। यह डिस्काउंट लेईको ले2 के दोनों मॉडल पर उपलब्ध होगा। हालांकि बाजार में इसके 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी वाले की 11,999 रुपए है। जबकि 3जीबी रैम और 64जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए है। Also Read - Snapdeal Mega Deals Sale आज से शुरू: Smartphone समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा हैं 80% तक का डिस्काउंट
इसे भी देखें: नए अपडेट के साथ गूगल एलो को मिला एंड्राइड ऑटो सपोर्ट
लेईको ले2 का 3जीबी+64जीबी वेरियंट अब स्नैपडील पर भी सेल के लिए उपलब्ध होने लगा है जबकि इससे पहले यह स्मार्टफोन केवल आॅफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध था। लेईको ले 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 3जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित इस लेईको ले 2 में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो फोकल लेंथ एफ/2.0 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। वहीं सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।
कैमरे के नीचे ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी भी दिया गया है। वहीं बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 3.5एमएम का आॅडियो जैक उपलब्ध नहीं है।
इसे भी देखें: सैमसंग पे जल्द उपलब्ध होगा सैमसंग के सस्ते व बजट रेंज स्मार्टफोन में: रिर्पोट