ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए ‘डील्स ऑफ इंडिया सेल’ 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आज इस सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में 20 कैटगरी में एक लाख से अधिक प्रोडक्ट्स की बिक्री की जा रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल की सेल 12 अगस्त को खत्म हो चुकी है। Also Read - Flipkart Sale: 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन Moto G 5G, सिर्फ 922 रुपये की EMI पर खरीदें
Also Read - Flipkart Sale: 6000mAh तक बैटरी और 6GB तक RAM, Rs 10000 से कम में मिल रहे ये 5 Best Smartphoneस्नैपडील इस सेल में फैशन, होम डेकोर, फिटनेस प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं अगर यूजर्स Indusland बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 20 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक और एसबीआई व एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट दी जा रही है। इस सेल में स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। और फिटनेस उपकरणों की विस्तृत श्रृंखला सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। Also Read - Flipkart Sale: 64MP कैमरा, 4GB रैम और 5000mAh बैटरी वाले Realme 7i को Rs 411 EMI पर खरीदें
स्नैपडील की सेल में GoPro Hero 6 Black को डिस्काउंट के बाद 33,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस एक्शन कैमरा पर 8,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर इसकी असली कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 45,000 रुपए में इसे पेश किया था। Hero 6 Black फिलहाल GoPro का एक फ्लैगशिप कैमरा है जो कि 4K वीडियो को 60fps पर कैप्चर करता है।
इसके अलावा आप SJCAM SJ4000 एक्शन कैमरा को 5,335 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी असली कीमत 7,500 रुपए है। इसमें 12-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जिससे आप फुल एचडी वीडियो शूट कर सकते हैं। साथ ही यह वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है।
इस सेल में कई फीचर फोन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में I Kall Red आपको 460 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ आपको एक हैंड वॉच भी बिल्कुल फ्री मिल रही है। इसमें रियर और फ्रंट कैमरा नहीं है। फोन में 800mah की बैटरी है। फोन का वजन महज 60 ग्राम है। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक है।