सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सोनी ने आखिरकार MWC 2019 में तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें फ्लैगशिप Xperia 1 स्मार्टफोन और दो मिड रेंज डिवाइस Xperia 10 और Xperia 10 Plus शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। Also Read - Sony PlayStation 5 गेमिंग कंसोल का भारत में क्रेज, पहली सेल में मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक
Sony Xperia 1, Xperia 10, Xperia 10 Plus प्राइस
सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा ऑफिशियल तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि इसे EUR 799 में लॉन्च किया जा सकता है जो भारतीय रुपये में 74,200 रुपये होते हैं। यह डिवाइस इस साल के अंत तक बिक्री के लिए आ सकता है। वहीं कंपनी ने Xperia 10 और Xperia 10 Plus को क्रमश: $349.99 (लगभग 24,800 रुपये) और $429.99 (लगभग 30,500 रुपये) में पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन अमेरिका में अगले महीने से बिक्री के लिए आ जाएंगे। हालांकि भारत में इन स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। Also Read - OPPO Find X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा दमदार कैमरा और 12GB RAM
Sony Xperia 1 स्पसिफिकेशंस और फीचर्स
सोनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.5-inch 4K (1644×3840 pixels) HDR OLED CinemaWide डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टिड है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855 SoC के साथ 6जीबी रैम दी गई है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप (12MP+12MP+12MP) है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है। फोन में 3,300mAh बैटरी है। फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल सिम यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर चलता है। Also Read - iPhone 12 Pro Max से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुआ Sony Xperia Pro 5G, जानें क्या है खास?
Sony Xperia 10 स्पसिफिकेशंस और फीचर्स
Xperia 10 में 6इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC के साथ 3जीबी रैम है। फोन में 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप (13MP+5MP) है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। इसमें 2,870mAh की बैटरी है। ड्यूल सिम यह डिवािश एंड्रॉइड पाई आउट ऑफ द बॉक्स आता है।
Sony Xperia 10 Plus स्पसिफिकेशंस और फीचर्स
Sony Xperia 10 Plus में 6.5 फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन में कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 636 SoC के साथ 4जीबी रैम दी गई है। इसमें 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप (12MP+8MP) है। स्मार्टफोन में 3,000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।