सोनी ने Xperia XA2 Plus को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले और थिन बेजल्स दी है। स्मार्टफोन को 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश किया गया है। Also Read - Sony PlayStation 5 गेमिंग कंसोल का भारत में क्रेज, पहली सेल में मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक
Sony Xperia XA2 Plus स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Also Read - OPPO Find X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा दमदार कैमरा और 12GB RAMXperia XA2 Plus में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC है जो 14nm प्रोसेस पर बेस्ड है। इसकी मैक्सिमम क्लॉक्ड फ्रीक्वेंसी 2.2GHz है। इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के फ्रंट में 6इंच डिस्प्ले फुल एचडी रिजॉल्यूशन है। स्मार्टफोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन को 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग कलर थर्मल ग्रीन, गोल्ड और प्योर ब्लैक में आएगा। Also Read - iPhone 12 Pro Max से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुआ Sony Xperia Pro 5G, जानें क्या है खास?
Xperia XA2 Plus में सोनी ने 23MP का रियर कैमरा दिया है जो एआई सपोर्ट के साथ आता है। यह फीचर्स बिल्कुल वैसा ही है जैसा सैमसंग और हुवावे ने अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस में दिया है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेंसर है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। Xperia XA2 Plus में 157x75x9.6mm का डायमेंशन है और इसका वजन 205 ग्राम है। स्मार्टफोन में 3,580mAh की बैटरी है और यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है। सोनी ने इसमें खुद का बैटरी मैनेजमेंट फीचर दिया है जो बैटरी लाइफ को बढ़ाता है।
Xperia XA2 Plus को दो वरिएंट में पेश किया गया है। इसे 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी स्टोरेज को हाइब्रिड एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर चलता ह। इसमें वाई-फाई ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G LTE का अॉप्शन है। सोनी एक्सपीरिया XA2 Plus को ताइवान में NT$15,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 36,500 बैठती है।