इस महीने लॉस वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सोनी ने अपने तीन स्मार्टफोन Xperia XA2, XA2 Ultra और L2 को पेश किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने सिर्फ डिवाइस को पेश किया था। इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं, अब इन तीनों फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने आ चुकी है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM और 33W Fast Charging वाले Xiaomi Mi 10i 5G पर Amazon Sale में Discount, Rs 1067 EMI पर खरीदने का मौकाकंपनी ने तीन स्मार्टफोन को लेकर घोषणा की है कि इन्हें यूनाइटेड स्टेट्स में फरवरी में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सोनी Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra को 16 फरवरी को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Xperia L2 को 9 फवरी से अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा 4 मार्च के बाद यह फोन BestBuy और दूसरे रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे। Also Read - 6000mAh बैटरी, 6GB तक RAM और 48MP कैमरा वाले Xiaomi Redmi 9 Power को सस्ते में खरीदें, Amazon Sale में मिल रहा Offer
कीमत की बात करें तो यूएस में Xperia XA2 की कीमत 349.99 डॉलर (लगभग 22,313 रुपए), XA2 Ultra की कीमत 449.99 डॉलर (लगभग 28,675 रुपए) और Xperia L2 की कीमत 249.99 डॉलर (लगभग 15,938 रुपए) होगी। यह डिवाइस कुछ समय पहले ही यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुए थे।
अगर बात करें इन तीनों फोन की स्पेसिफिकेशन की, तो Xperia XA2 स्मार्टफोन में (1,920 × 1,080 पिक्सल) का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि, Xperia XA2 Ultra में 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, Xperia XA2 स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। जबकि, Xperia XA2 Ultra को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। वहीं, दोनों मॉडल में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है। इन फोन में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Xperia XA2 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें अल्ट्रा वाइड फिक्स्ड फोकस है, जो बढ़ाए गए ग्रुप सेल्फी के लिए 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। जबकि, Xperia XA2 Ultra स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और दूसरे में अतिरिक्त 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए सोनी Xperia XA2 स्मार्टफोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि, Xperia XA2 Ultra में 3,580एमएएच की बैटरी दी गई है। दूसरी फीचर्स में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C सपोर्ट और एंड्राइड 8.0 Oreo दिए गए हैं।
सोनी के तीसरे स्मार्टफोन Xperia L2 के बारे में बात करें, तो यह एंट्री लेवल डिवाइस है। Xperia L2 स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। सोनी Xperia L2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है।
ऑप्टिक्स के लिए, इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट सेंसर 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। Xperia L2 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है। दूसरे फीचर्स में USB टाइप-C सपोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट शामिल हैं।
You Might be Interested
74164