CES 2018 इवेंट में सोनी की ओर से Xperia सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन Xperia XA2, Xperia XA2 Ultra और Xperia L2 का प्रदर्शन किए गए थे। जबकि, लॉन्च के समय इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं, तीनों Xperia XA2, Xperia XA2 Ultra और Xperia L2 स्मार्टफोन US में बेस्ट बाय के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। जबकि, UK में Clove UK के माध्यम से उपलब्ध हैं। Also Read - सोनी Xperia XA3, XA3 Ultra और L3 को लेकर सामने आई ये जानकारी
Also Read - इन 15 स्मार्टफोन की कीमत में हुई 10 हजार रुपये तक की कटौती, खरीदने का है बेहतरीन मौकासोनी Xperia XA2 स्मार्टफोन की कीमत 350 डॉलर (लगभग22,260 रुपए है। वहीं, सोनी Xperia XA2 Ultra की कीमत 450 डॉलर (लगभग 28,620 रुपए) है। जबकि, Xperia L2 स्मार्टफोन की कीमत 250 डॉलर (लगभग 15,900 रुपए) है। US में यह फोन 16 फरवरी से उपलब्ध होंगे। Also Read - सोनी ने 6-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया Sony Xperia XA2 Plus, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
दोनों Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra स्मार्टफोन्स फरवरी से शिपमेंट किया जाएगा। जबकि, Xperia XL2 जनवरी से ही उपलब्ध होगा। Xperia XA2 स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Xperia XA2 Ultra स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, और पिंक कलर में उपलब्ध होगा।
सोनी Xperia XA2 और XA2 Ultra स्मार्टफोन में डिसप्ले साइज, डिफॉल्ट स्टोरेज, बैटरी सहित दूसरे पहलुओं पर अलग हैं। सोनी Xperia XA2 स्मार्टफोन में (1,920 × 1,080 पिक्सल) का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि, Xperia XA2 Ultra में 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, Xperia A2 स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। जबकि, Xperia XA2 Ultra को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। वहीं, दोनों मॉडल में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
वहीं, दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इन फोन में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Xperia XA2 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें अल्ट्रा वाइड फिक्स्ड फोकस है, जो बढ़ाए गए ग्रुप सेल्फी के लिए 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। जबकि, Xperia XA2 Ultra स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और दूसरे में अतिरिक्त 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए सोनी Xperia XA2 स्मार्टफोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि, Xperia XA2 Ultra में 3,580एमएएच की बैटरी दी गई है। दूसरी फीचर्स में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C सपोर्ट और एंड्राइड 8.0 Oreo दिए गए हैं।
सोनी के तीसरे स्मार्टफोन Xperia L2 के बारे में बात करें, तो यह एंट्री लेवल डिवाइस है। Xperia L2 स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। सोनी Xperia L2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है।
ऑप्टिक्स के लिए, इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट सेंसर 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। Xperia L2 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है। दूसरे फीचर्स में USB टाइप-C सपोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट शामिल हैं।
You Might be Interested
74164