सोनी अगस्त के अाखिर तक शुरू होने वाले IFA 2018 इवेंट में अपने कुछ नए स्मार्टफोन की घोषणा करने जा रही है । इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप Xperia XZ सीरीज के मॉडल को पेश करेगी, जिसमें Xperia XZ3 स्मार्टफोन शामिल होगा। Also Read - Redmi K40, Redmi K40 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, इन दमदार फीचर के साथ होगा पेश
Also Read - Samsung Galaxy A52 5G TENAA पर हुआ स्पॉट, सामने आए कई फीचर्सएक नए लीक TENAA डाक्यूमेंट की माने तो कंपनी इस इवेंट में Xperia XA3 की घोषणा भी कर सकती है। Xperia XA3 को हाल ही में यूरेशियन कमीशन द्वारा सर्टिफाई किया गया था। Also Read - 5000mAh बैटरी के साथ नजर आया Realme का एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन
यह डिवाइस TENAA में मॉडल नंबर H4413 के साथ लिस्ट किया गया है। डाक्यूमेंट के हिसाब से इस स्मार्टफोन में LTE सपोर्ट, एंड्रॉइड OS और ड्यूल स्टैंडबाय शामिल होगा। इन डिटेल्स के अलावा इसके बारे में और कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
सोनी Xperia XA3 स्मार्टफोन Xperia XA2 का ही अपग्रेड वर्जन है, एेसे में अगर हम XA2 की स्पेसिफिकेशन पर नजर डाले तो XA2 में (1,920 × 1,080 पिक्सल) का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Xperia XA2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इन फोन में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Xperia XA2 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें अल्ट्रा वाइड फिक्स्ड फोकस है।
पावर बैकअप के लिए सोनी Xperia XA2 स्मार्टफोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C सपोर्ट और एंड्राइड 8.0 Oreo दिया गया है।