27 फरवरी से 2 मार्च के बीच हुए MWC 2017 में सोनी के शानदार स्मार्टफोन सोनी एक्सपिरिया XZ प्रीमियम ने अपने शानदार फीचर और मनमोहक डिजाईन के चलते LG G6 और हुवावे P10 प्लस को पीछे छोड़ते हुए MWC 2017 में सबसे शानदार नए स्मार्टफ़ोन का ख़िताब जीता है। ये पुरस्कार फ़ोन को GSM एसोसिएशन द्वारा दिया गया है। Also Read - Sony का दावा, कुछ सालों में DSLR को पीछे छोड़ देगा स्मार्टफोन का कैमरा
Also Read - Sony Xperia Ace 3: सोनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेलइसे भी देखें: MWC 2017: सोनी ने पेश किए ये चार शानदार स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स Also Read - Sony Bravia 32W830k भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इसी इवेंट में यानी MWC 2017 में LG G6 और हुवावे के P10 प्लस स्मार्टफ़ोन को भी पेश किया गया है। पर इन दोनों स्मार्टफोंस को पीछे छोड़ते हुए सोनी एक्सपिरिया XZ प्रीमियम ने ये अवार्ड अपने नाम किया है।
अगर बात करें सोनी Xperia XZ Premium की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। वहीं, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4के एचडीआर (2,160 x 3,840) हाई डायनामिक रेंज वाला डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसे क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 4जीबी रैम व 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 3,230एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें मोशन आई के साथ 19-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन आईपी65 और आईपी68 सर्टिफाइड है, जो कि पानी व धूल अवरोधक होने का भरोसा दिलाता है
कनेक्टिविटी ऑपशन के तौर पर इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाईफाई के साथ स्टेंडर्ड फीचर सपोर्ट जैसे Gigabit-Class LTE दिया गया है। जिसके बाद डाउनलोड की स्पीड 1Gbps की होगी। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए दिया गया है। सोनी Xperia XZ Premium को Luminous Chrome और Deepsea Black कलर ऑपशन में पेश किया गया है।
इसे भी देखें: इंटरनेट समावेशन में भारत 36वें स्थान पर: रिपोर्ट
इसे भी देखें: व्हाट्सएप में जल्द ही जोड़े जायेंगे कुछ नए फीचर, ‘साइज़’ टैब होगा एक अनोखा फीचर