TECNO ने भारतीय मार्केट में आज यानी 10 अक्टूबर को CAMON 16 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की यूएसपी बैक में 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में गेम चेंजिंग आई ऑटो फोकस दिया है। कंपनी ने इस फोन को काफी कम कीमत में पेश किया है। हम आपको यहां TECNO CAMON 16 के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - 6000mah battery smartphone in india: 10 हजार रुपये से कम में खरीदें 6000mAh वाले ये दमदार स्मार्टफोन
Presenting #CAMON16; the Pioneer King of smartphone #camera evolution.
With DSLR like Auto Eye-focus technology, 64MP quad Rear AI camera & 16 MP selfie AI camera Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूटAvailable on #Flipkart BIG BILLION DAYS at ₹10,999/- https://t.co/6YQV7sMKYc #Alleyesonyou #tecno pic.twitter.com/Em5OCEy3DE Also Read - 64MP बैक, 48MP सेल्फी कैमरे के साथ 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Camon 16 Premier
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) October 10, 2020
TECNO CAMON 16 Price India, sale Offers, Availability
TECNO CAMON 16 को भारत में 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 2 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ये कलर क्लाउड वाइट और प्योरिस्ट ब्लू हैं। कंपनी का यह स्मार्टफोन Flipkart पर 16 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Flipkart पर 16 अक्टूबर से Flipkart’s Big Billion Days Sale भी शुरू हो रही है, जहां SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट का ऑफ मिलेगा।
TECNO CAMON 16 Features And Specifications
TECNO CAMON 16 फोन में 6.8इंच का डॉट इन डिस्प्ले मिल रहा है। कंपनी ने फोन में MediaTek Helio G70 SoC दिया है। इसके साथ ही फोन में आपको 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिल रही है, जो इस फोन को मल्टी-टास्किंग करते हुए मदद करेगा। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का ब्लर डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा AI लेंस है।
इस क्वॉड कैमरा सेटअप पेंटा फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। कंपनी के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। ये फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ये फोन महज 2 घंटे में चार्ज हो जाता है। फोन HiOS 7.0 बेस्ड Android 10 पर ऑपरेट होता है।