Tecno Camon 19 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया गया है। इस सीरीज में Camon 19 Pro 5G, Camon 19 Pro, Camon 19 और Camon 19 Neo स्मार्टफोन शामिल हैं। फिलहाल, सीरीज के सभी स्मार्टफोने के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। Tecno Camon 19 Pro की बात करें, तो यह सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल है। 64MP RGBW सेंसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन मॉडल है, जिसे Samsung ने तैयार किया है। Also Read - Amazon Sale: 48MP + 8MP सेल्फी, 50MP बैक कैमरा, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वाले Tecno Phantom X पर धांसू ऑफर
Tecno Camon 19 Pro, Tecno Camon 19 Pro 5G Price
कीमत की बात करें, तो Tecno Camon 19 Pro के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $280 (लगभग 21,850 रुपये) है। Camon 19 Pro 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $320 (लगभग 25,000 रुपये) है। यह फोन फोन में सी सॉल्ट व्हाइट और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। Also Read - Tecno Pova 3 हुआ भारत में लॉन्च, बजट में मिलेगी 7000mAh बैटरी
Also Read - Tecno Camon 19 Neo हुआ लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा समेत मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
It’s time to usher in a new era that brings you a whole new level of the remarkables.
This is the #CAMON19Series.#CAMON19LaunchEvent #CAMON19NYC #TECNO pic.twitter.com/fnlfiV1viJ
— tecnomobile (@tecnomobile) June 15, 2022
Tecno Camon 19 Pro Specifications
– 6.8 FHD+ डिस्प्ले
– 120Hz रिफ्रेश रेट
– MediaTek Helio G96 प्रोसेसर
– 8 RAM
– 64MP प्राइमरी कैमरा
– 5,000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Tecno कैमन 19 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.8 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इशके अलावा, फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। जैसे कि हमने बताया यह इंडस्ट्री का पहला RGBW+G+P (red-green-blue-white color filter) लेंस के साथ आने वाला फोन है, जिसके जरिए आप Bright Night Portrait तस्वीरें ले सकते हैं। कैमरा सेटअप में दूसरा कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2X ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है। तीसरा कैमरा 2MP का है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।