Tecno मोबाइल ने पिछले महीने AI कैमरा-सेंट्रिक कई स्मार्टफोन पेश किए थे। अब, इस चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनीन ने अपना नया स्मार्टफोन Camon iClick 2 पेश किया है। कंपनी ने पिछले महीने Camon iAir 2, Camon i2 और Camon i2X स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। अब कंपनी ने Camon iClick 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
Camon iClick 2 का डिजाइन भी उसी तरह का है जैसे पिछले महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स का था। कंपनी ने Camon iClick की सफलता के बाद Camon iClick 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपए के अंदर रखी गई है। यह फोन ऑफलाइन रिटेल मार्केट्स के जरिए उपलब्ध होगा।
Tecno Camon iClick 2 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन के टॉप पर नॉच दिया गया है। फोन के बैक में ग्लास दिया गया है। इस फोन की ग्लोसी फिनिशिंग इसे प्रीमियम लुक देता है।
Camon iClick 2 फोन में MediaTek Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को 128GB जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,750mAh की बैटरी दी गई है।
इस फोन की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है।