Tecno Pova 3 सोमवार, 20 जून 2022 को भारत में लॉन्च हो गया है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यह कंपनी की Pova लाइनअप में तीसरा फोन है। नए मॉडल की खासियत इसकी 7000mAh बैटरी है। Also Read - 7000mAh बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन वाले Tecno Pova 3 की पहली सेल, जानें ऑफर्स
Tecno Pova 3 में यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट वाली Full HD+ स्क्रीन, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्जिंग और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। आइए इस डिवाइस की कीमत और स्पेक्स के बारे में जानते हैं। Also Read - Amazon Sale: 48MP + 8MP सेल्फी, 50MP बैक कैमरा, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वाले Tecno Phantom X पर धांसू ऑफर
Tecno Pova 3 Specs
- 7,000mAh बैटरी
- 33W फास्ट चार्जिंग
- MediaTek Helio G88 प्रोसेसर
- Android 11 OS
- 4GB/6GB RAM
- 64GB/128GB स्टोरेज
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Tecno Pova 3 कीमत और फीचर्स
Tecno Pova 3 को 11,499 रुपये की “स्पेशल लॉन्च प्राइस” पर पेश किया गया है। फोन के बेस मॉडेल में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है और इसका टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की सेल भारत में 27 जून से शुरू होगी। यह डिवाइस Eco Black और Tech Silver कलर ऑप्शन में मिलेगा। Also Read - Tecno Camon 19 Pro फोन 64MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Introducing #TECNOPOVA3, the true powerhouse with features like
▪️ 7000mAh Mega Battery with 33W Flash Charge☑️
▪️ Z-axis Linear Motor ☑️
▪️ Helio G88 Powerful Octa-core Gaming Processor ☑️
▪️ Up to 11GB RAM+ up to 128GB ROM ☑️
▪️ 50MP AI Triple Camera ☑️ pic.twitter.com/znUOOv2g21— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) June 20, 2022
टेकनो के स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह डिवाइस रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप 10W स्पीड पर ईयरफोन या दूसरा डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
टेकनो का यह फोन Mediatek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। इस डिवाइस में 6GB तक RAM है और यह 5GB वर्चुअल RAM का भी ऑप्शन देता है। फोन में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो SD स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन गेमिंग पर फोकस करता है। इसमें ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम, Z-axis लीनियर मोटर और DTS साउन्ड सिस्टम है। फोन में डुअल स्पीकर्स हैं। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए Panther Engine 2.0 और HyperEngine 2.0 समेत Game Space 2.0 भी दिया गया है।
Tecno Pova 3 की बैक पर तीन कैमरा सेंसर्स मौजूद हैं, जिनमें से एक 50MP का प्राइमेरी लेंस है। फोन में सामने एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस डिवाइस में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल मौजूद है। यह स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।