Tecno ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Pova 3 को लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे खास चीज 7,000mAh की बड़ी बैटरी है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच LCD स्क्रीन दी गई है। Pova 3 में FHD+ LCD स्क्रीन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। Also Read - Xiaomi 12S की लाइव इमेज लीक, देखें कैसा होगा फोन का डिजाइन
Tecno Pova 3 Specification
- 7,000mAh की बैटरी
- Android 11 OS
- 4GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज
- 50MP का प्राइमरी कैमरा
Tecno Pova 3 को दो RAM ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और यह Android 11 OS के साथ आता है। इसके साथ ही यह फोन MediaTek के Helio चिपसेट पर चलता है। Also Read - How to format your phone: अपने स्मार्टफोन को बनाएं बिल्कुल नया, इस तरह चुटकियों में करें रीसेट
Introducing #POVA3. Stunning Player, Unlimited Fun. Which feature impressed you the most? #POVA3Launch Also Read - Vivo S15 और Vivo S15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB तक RAM समेत मिल रहे ये फीचर्स
▪️ Stunning Power Light ☑️
▪️ 50MP AI Triple Camera ☑️
▪️ 33W Flash Charge ☑️
▪️ 7000mAh Mega Battery ☑️
▪️ Z-axis Linear Motor ☑️
▪️ Stunning G88 Platform ☑️ pic.twitter.com/lUiwW4snSq— tecnomobile (@tecnomobile) May 23, 2022
Tecno Pova 3 का कैमरा
Tecno Pova 3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP के दो ऑक्सिलरी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 8MP का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova 3 का स्टोरेज
स्मार्टफोन को 4GB/64GB और 6GB/128GB के RAM/स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Tecno Pova 3 के स्टोरेज को माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Pova 3 की बैटरी है जोरदार
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की बैटरी काफी दमदार है। कंपनी के मुताबिक इसे एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक चलाया जा सकता है। Tecno Pova 3 में बैटरी से जुड़े कुछ शानदार फीचर भी उपलब्ध हैं। इनमें रिवर्स चार्जिंग और सुपर पावर सेविंग मोड शामिल हैं। रिवर्स चार्जिंग फंक्शन 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं इसके बंडल्ड 33W चार्जर के जरिए 25W तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।
Tecno Pova 3 की कीमत और अवेलेबिलिटी
फिलहाल Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर और इको ब्लैक में उपलब्ध है। Pova 3 की कीमत PHP 8,999 (लगभग 13 हजार रुपये) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत PHP 9,399 (लगभग 14 हजार रुपये) है। उम्मीद है Tecno Pova 3 को फिलीपींस के अलावा दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।