TECNO इंडिया भारत में 20 फरवरी 2020 को अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। हमने पहले ही आपको जानकारी दे दी थी कि कंपनी CAMON सीरीज के तहत इस महीने लॉन्च करेगा। कंपनी ने जो मीडिया इनवाइट भेजा है उसमें Night is Not Dark की टैगलाइन लिखी है। इससे हिंट मिलता है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन नाइट में अच्छी फोटो कैप्चर करेगा। इसके अलावा इनविटेशन में CAMON सीरीज का भी जिक्र है। CAMON सीरीज कंपनी की कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है।
कंपनी अपने इन फोन को 15 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च करेगी। कंपनी के अपकमिंग फोन का एक इमेज ऑनलाइन शेयर हुआ है। इमेज के मुताबिक फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप आ सकता है। साथ ही में फोन के बैक में राउंड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है, जो सिक्योरिटी के लिए काफी मददगार होगा। इसके अलावा इसमें क्वॉड LED फ्लैश भी देखा गया है। Also Read - Tecno Spark Go Plus Review: एंट्री सेगमेंट का मजबूत दावेदार
इससे पहले कंपनी ने TECNO CAMON 12 Air को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया था। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में TECNO CAMON 12 Air को 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। TECNO CAMON 12 Air में 6.55 इंच HD+ Dot-in Display दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1600*720 पिक्सल्स का है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। कंपनी के इस फोन में Helio P22 Octa-Core – 2.0 GHz CPU है। फोन सिर्फ एक ही स्टोरे वेरिएंट में आता है। इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटपनल स्टोेरज है। ड्यूल सिम यह फोन डेडिकेटिड माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से आप फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। TECNO CAMON 12 Air में कंपनी ने 8MP AI in-dot Selfie Camera (f/2.0) दिया है। Also Read - Tecno फरवरी 2020 के मध्य में चार बैक कैमरे वाले 2 CAMON सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा
साथ ही फोन का फ्रंट कैमरा Bokeh Mode, AI Beauty, AR Sticker & AR emoji, Wide selfie जैसे मोड्स भी सपोर्ट करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी ने फोन में 16MP+2MP+5MP का AI Triple Camera सेटअप दिया है जो Quad Flash के साथ आता है। फोन का रियर कैमरा Bokeh Mode, AI HDR, AI Beauty, Panorama, Wide Angle, Macro Mode और Google lens को सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन में 4000mAh Lithium Battery दी है।
Story Timeline
You Might be Interested
8990