Transsion Holdings के सब-ब्रांड Tecno ने घाना में नया स्मार्टफोन Spark 5 लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक और स्मार्टफोन Teccno Spark 5 Air से भी पर्दा उठा दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन एंट्री लेवल के फोन हैं। टेक्नो जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन को दूसरे मार्केट में भी लॉन्च करेगी। यहा हम आपको Teccno Spark 5 Air स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - अपने पुराने स्मार्टफोन को बना सकते हैं सिक्योरिटी कैमरा, जानिए क्या है तरीका
लेटेस्ट Tecno Spark 5 Air स्मार्टफोन में कंपनी ने बड़ी 7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी है। इस फोन में कंपनी ने वाटरड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले दी है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88 प्रतिशत है। इसके साथ ही इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 nits है। Teccno Spark 5 Air स्मार्टफोन में कंपनी ने 2GHz Octa-Core चिपसेट दिया है। फिलहाल चिपसेट कौन से ब्रांड का यह यह मालूम नहीं चलता है। यह फोन 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।Teccno Spark 5 Air स्मार्टफोन का बैक ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ आता है जिसे प्लास्टिक का बनाया गया है। Also Read - Nokia 9.3 5G स्मार्टफोन में हो सकता अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, देखें फोटोज
Teccno Spark 5 Air स्मार्टफोन के बैक में कंपनी ने ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही एक ड्यूल LED फ्लैश भी दिया है। इस फोन के बैक में कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। Teccno Spark 5 Air स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। Teccno Spark 5 Air का कैमरा एप AI Beauty Mode, Portrait Mode, in-build localized AR Stickers और Wide Selfie मोड सपोर्ट करता है। Also Read - Huawei Y6p स्मार्टफोन हुआ टीज, कम कीमत में मिल सकते हैं आकर्षक फीचर्स
Teccno Spark 5 Air स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड HiOS 6.1 पर रन करता है। इस फोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ड्यूल SIM, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, और GPS सपोर्ट दिया गया है। Teccno Spark 5 Air स्मार्टफोन Ice Jadeite, Spark Orange, Vacation Blue, और Misty Grey कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।