Tecno Spark 8P को फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। भारत से पहले फोन को फिलीपींस में लॉन्च हो चुका है, हालांकि भारत में लॉन्च हुआ वेरिएंट फिलीपींस वेरिएंट से अलग है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Octa-core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB+3GB RAM मिलती है। Also Read - Tecno Spark 9T फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम
Tecno Spark 8P Price in India
कीमत की बात करें, तो Tecno Spark 8P को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। कंपनी ने फोन की लॉन्च की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है। इसके अलावा, आप इस फोन को अपने नजदीकी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Also Read - Tecno Spark 9T जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ Amazon पर लिस्ट
Also Read - Tecno Spark 9 की पहली सेल आज से होगी शुरू, कम दाम में मिलेंगे दमदार फीचर्स
Introducing #TECNOSpark8P, #IndiasLatestBigShot with mesmerizing features
50MP Triple Rear Camera
7GB RAM
6.6” FHD+ Display
MediaTek Helio G85 ProcessorNow available at your nearest retail stores only for ₹ 10,999/-.#TECNO #TECNOMobile #TECNOSpark8P pic.twitter.com/3Od8z0LQOm
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) July 7, 2022
Tecno Spark 8P Specifications
-6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले
-Octa-core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-4GB+3GB RAM
-50MP कैमरा
-18W फास्ट चार्जिंग
फिलहाल, कंपनी ने फोन के कुछ ही फीचर्स को रिवील किया है। जैसे टेक्नो स्पार्क 8पी स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Octa-core MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB+3GB RAM मिलती है। फोन की रैम को 3GB अधिक बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद आपको फोन में कुल मिलाकर 7GB RAM का एक्सपीरियंस मिलेगा।
बता दें, फिलीपींस वेरिएंट में यूजर्स को MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन के साथ 18W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस खबर को लिखते वक्त फोन की लिस्टिंग कंपनी की वेबसाइट पर नहीं हुई है और न ही यह फोन किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है।
हालांकि, लीक में इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। फोन में 50MP कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा