Tecno कंपनी जल्द ही भारत में Tecno Spark 9T के रूप में एक नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। यह फोन ऑफिशियल लॉन्च से पहले Amazon India वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी मिलती है। Also Read - Tecno Camon 19 Pro 5G फोन 13GB RAM और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Amazon India वेबसाइट पर Tecno Spark 9T स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इस साइट पर फोन की तस्वीरें और कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी लिस्ट है। फोन की तस्वीरों से फोन के डिजाइन व कलर ऑप्शन की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ गई है। Also Read - Xiaomi, Realme की बंद होगी 'दुकान'? 12000 रुपये से कम के फोन बेचने पर लग सकती है रोक
Also Read - Tecno Camon 19 Pro 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
Three cheers to a fully loaded clarity capture with a 50MP triple rear camera.
TECNO Spark 9T, #CaptureYourBigDream coming Soon.
Get notified on: https://t.co/ej3ejHRWEa#TECNO #TECNOMobile #StopAtNothing #TECNOSpark9T #Staytuned pic.twitter.com/Md44xGVuBp
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) July 25, 2022
डिजाइन की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 9टी फोन डुअल-टोन बैक पैनल पैटर्न में आएगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है, जबकि निचले का हिस्सा मैट फिनिश और वर्टिकल स्ट्राइप के साथ देखा गया है। इसके अलावा, फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में दस्तक देगा।
Tecno Spark 9T Specifications
-6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले
-60Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Helio G35 प्रोसेसर
-टोटल 7GB RAM
-50MP कैमरा
-5000mAh बैटरी
-18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 9टी फोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच कटआउट मौजूद होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM का ऑप्शन मिलेगा।
फोन के स्टोरेज की जानकारी फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन माना जा सकता है कि कंपनी इसमें 64GB या फिर 128GB तक की स्टोरेज प्रोवाइड करे।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 9T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। फोन के अन्य कैमरों की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।