टीसीएल कॉर्पोरेशन मोबाइल वर्ल्ड में लेजेंड्री ब्रांड पाम को फिर से वापस ला रहा है। कंपनी पहला पाम-ब्रांडिड एंड्रॉइड स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इस फोन की पहली इमेज करीब एक महीने पहले ऑनलाइन लीक हुई थी। अब इस फोन की दूसरी इमेज ऑनलाइन लीक हो रही है। इस फोन के रेंडर को AndroidHeadlines ने शेयर किया है। Also Read - Tecno Spark Go 2020 स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकती हैं खूबियां
Also Read - Nokia TA-1274 फोन 4,380mAh बैटरी के साथ FCC पर स्पॉट, जानें डिटेल्सइस फोन में 3.3 इंच की एपडी डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें रियल ड्युल कैमरा और नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है। अगर इस फोन के डिजाइन और सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसके रेंडर में दिखाया गया है कि यह फोन एटॉप एंड्रॉइड पर लॉन्च होगा और UI ऑवरली पर रन करेगा। इस फोन के राइट साइड में स्लिप/वॉक बटन और सिम ट्रे होगी। इस फोन के रियर पैनल में आईफोन एक्स की तरह रियर कैमरा मॉड्युल होगा। इस फोन के सेंटर में PALM नाम से लोगो होगा। Also Read - Flipkart से फोन खरीदने पर Google Nest Mini को 2500 रुपये कम में खरीदने का मौका, You Tube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री
इससे पहले सामने आए अफवाह में बताया गया था कि यह स्मार्टफोन आइडेंटिफाइर PVG100 मॉडल से आएगा। इसमें 3.3 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है और इसका रिज्यूलेशन 720×1280 पिक्सल होगा। PVG100 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में 800mAh की बैटरी जा सकती है। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा।