एप्पल ने अपने तीनों नए आईफोन्स लॉन्च कर दिये हैं। कंपनी ने बुधवार रात को iPhone XS,iPhone XS और iPhone XR लॉन्च किए। भारत में ये तीनों आईफोन्स 28 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Apple iPhone Xs की कीमत 99,900 से शुरू होगी और iPhone Xs Max की कीमत 1,09,900 रुपए से शुरू होगी। iPhone XR भारत में 26 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 76,900 रुपए से शुरू होगी। एप्पल के इन आईफोन्स को लेकर ट्विटर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आए हैं।
आईफोन्स को लेकर ट्विटर पर कई मीम्स भी बने हैं। एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है- ‘‘स्टीव जॉब्स ने जो सोचा था एप्पल ने उस हर चीज़ को बर्बाद कर दिया है। इनोवेशन मर चुका है। मर चुका है। मैं कर रही हूं, मर चुका है।” इस ट्वीट को @Remmi_Rosenyork ट्विटर हेंडल से किया गया है।
Apple just ruined everything that Steve Jobs worked for. The innovation is dead. Dead, I tell you, DEAD!
— Rosenyork (@Remmi_Rosenyork) September 12, 2018
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा – ”क्या मैं सेल्फी के लिए $1099 ( करीब 79,144 रुपए) खर्च करूं। उस सेल्फी में मैं कभी पोस्ट नहीं करूंगी।””
नीचे पढ़िये मजेदार ट्विट्स
Am I about to spend $1099 on an iPhone Xs to take selfies I’ll never post and get left on read by my friends? Absolutely! #AppleEvent pic.twitter.com/4pBagbpD5e
— Joey Graceffa (@JoeyGraceffa) September 12, 2018
Me with my iPhone X after the #AppleEvent pic.twitter.com/bRzSaeycze
— Jai (@Road_Salt) September 12, 2018
बता दें कि भारत में ये तीनों आईफोन्स 28 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Apple iPhone Xs की कीमत 99,900 से शुरू होगी और iPhone Xs Max की कीमत 1,09,900 रुपए से शुरू होगी। iPhone XR भारत में 26 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 76,900 रुपए से शुरू होगी।