पिछले काफी दिनों से मोटोरोला के आने वाले स्मार्टफोन के बारे में होने वाले खुलासे व लीक चर्चाओं में हैं। लॉन्च से पहले ही मोटोरोला Moto X4 स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इन लीक खबरों में Moto X4 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां शामिल हैं। साथ ही यह भी खबर सामने आ चुकी है कि कंपनी Moto X4 को आॅफिशियल तौर पर ब्राजील में 24 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। वहीं अब इस स्मार्टफोन की कुछ लीक इमेज सामने आई हैं जिनमें इसे हर एंगल देखा जा सकता है। Also Read - Motorola Edge 30: भारत में जल्द आएगा दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, जानें लॉन्च डेट
Also Read - Motorola Edge (2021) हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा, 144Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 778G से लैसफोनअरीना पर Tudocelular के माध्यम दी गई जानकारी के मुताबिक Moto X4 की कुछ इमेज लीक शेयर की गई हैं जहां यह भी जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफोन ने यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) के ब्राजीलियन समकक्ष को पार किया है, जिसका मतलब है कि Moto X4 की घोषणा जल्द ही की जाएगी। Also Read - Motorola Defy 2021 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मिलेगा 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
इसे भी देखें: गूगल के टैंगो प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च हुए Lenovo Phab2 Pro स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा नौगट का अपडेट
सामने आई इमेज स्मार्टफोन को फ्रंट व बैक दोनों पैनल में दिखाया गया है। इसके फ्रंट पैनल में नीचे की ओर एक फिजिकल होम बटन देखा जा सकता है। जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। साथ उपर फ्रंट कैमरा के साथ एलईडी और वहीं मोटो को लोगो भी दिया गया है। वहीं बैक पैनल में गोलाकार में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में नीचे यूएसबी सी पोर्ट और 3.5एमएम जैक स्थित है। वहीं फोन में दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं।
इसे भी देखें: Nokia 2 स्मार्टफोन चार वेरियंट में हो सकता है लॉन्च
लीक खबरों के मुताबिक Moto X4 में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1980×1080 पिक्सल होगा। Moto X4 एंड्राइड 7.1.1 नौगट ओएस पर पेश होगा इसमें 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। वहीं लिस्टिंग के अनुसार इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह स्मार्टफोन 2.2गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम चिपसेट पर आधारित होगा। जिसमें स्नैपड्रैगन 630 चिप और एंड्रीना 5.8 जीपीयू उपलब्ध होगा।
पिछले दिनों सामने आई जानकारी टिप्सटर Roland Quandt के मुताबिक, Moto X4 स्मार्टफोन को यूरोप मार्केट में 350 यूरो (लगभग 26,500 रुपए) की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी देखें: eScan कंपनी ने कहा शाओमी के MIUI में है सुरक्षा दोष, शाओमी ने दिया जवाब
You Might be Interested
24999
Buy Now20999