अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से Vivo ने आज भारत में अपनी ई-स्टोर लॉन्च की शुरूआत की। shop.vivo.com/in ई-स्टोर देश में कहीं से भी विवो स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। अपने ई-स्टोर्स पर शुरुआती दुकानदारों के लिए अनुभव को और अधिक बेहतर करने के लिए विवो ने एक “Launch Carnival” की घोषणा की है, जो 16 से 18 जनवरी 2018 तक स्मार्टफोन खरीदने पर कई लाभ प्रदान करेगा। Also Read - Vivo S9e की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, अगले महीने चीन में हो सकता है लॉन्च
Also Read - Vivo करेगा बड़ा धमाका, अगले दो महीने में लॉन्च होंगे इतने स्मार्टफोन“Launch Carnival” में यूजर्स विवो के ई-स्टोर पर जाकर कई आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उपभोक्ताओं को कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट कूपन प्राप्त होगा। वहीं 12 महीने तक जीरो कोस्ट ईएमआई की सुविधा दी गई है। इसके अलावा Vivo V7 और V7+ स्मार्टफोन पर वन टाइम रिप्लेसमेंट भी आॅफर में दिया जा रहा है। Also Read - Vivo Y51A price in india: 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
अन्य आॅफर्स की बात करें तो इसमें आपको “Book My Show” का 500 रुपए तक का कपल वाउचर भी मिलेगा। साथ ही आप देश में कहीं भी डिवाइस आॅर्डर करने पर मुफ्त डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10 भाग्यशाली विजेताओं को प्रीमियम ब्लूटूथ स्पीकर जीतने का मौका मिलेगा, जिसकी कीमत 2,999 रुपए है।
नए ई-स्टोर के बारे में बोलते हुए, Vivo इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर केनी जेंग ने कहा, “हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए एक और अनूठी पहल की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। नए ई-स्टोर के साथ, विवो की नवीन और स्टाइलिश रेंज स्मार्टफोन हमारे ग्राहकों को विशेष लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध होगी। ई-स्टोर्स लॉन्च करने की विवो की रणनीति इंटरनेट पैसों, भुगतान और पूर्ति इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में भारतीय बाजार की परिपक्वता की पुष्टि है, इस प्रकार एक बड़ी वृद्धि क्षमता का प्रतिनिधित्व करती है।”
विवो ई-स्टोस्ट जल्द ही भारत में विवो प्रशंसकों के लिए उपलब्ध अपने ब्रांड merchandise लॉन्च करेगा। उन्नत ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए, Vivo ग्राहकों को सर्वोत्तम खरीदारी निर्णय लेने में सहायता करने के लिए लाइव चैट विकल्प के साथ “Augmented Reality” सहित खास फीचर्स अपने ई-स्टोर एप को लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है। विवो ई-स्टोर देश के अधिकांश उपयोगी क्षेत्रों को कवर करने वाले 10,000 से अधिक पिन कोडों तक पहुंच गया है।