चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo अगले साल 2020 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) में एक न्यू स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने MWC 2020 में होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं, जहां कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने 23 फरवरी को एक इवेंट का आयोजन किया है। MWC 2020 24 फरवरी से 27 फरवरी तक बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित होगा। वीवो ने अभी तक MWC में कोई नया बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन 2020 का MWC 2020 इस बार कुछ अलग हो सकता है। Also Read - Vivo S1 Pro फोन 32-मेगापिक्सल कैमरा के साथ जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, यह हो सकती है कीमत
Also Read - Vivo Y11 फोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo to announce new smartphone at MWC 2020
हालांकि कंपनी MWC 2020 में किस डिवाइस को लॉन्च करेगी, इस बारे में अभी पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि कंपनी ने जो मीडिया इनवाइट भेजा है वो बिग “v” डिजाइन के साथ आता है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इवेंट में फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च कर सकती है।
यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे वीवो वी सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। MWC 2019 में Xiaomi ने यूरोपियन मार्केट में लिए बड़ी घोषणाएं की थी, ऐसे में इस बात का पूरा अंदेशा है कि कंपनी 2020 में इसी सेम अप्रोच को अपना सकती है।
Gartner की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल स्मार्टफोन कंपनी का परफॉर्मेंस 2019 के तीसरे क्वॉर्टर में वीक रहा था। इस रिपोर्ट से पता चला था कि इस पीरियड में हुवावे, सैमसंग और ओप्पो ही अपना मार्केट शेयर बढ़ाने में सफल हुए थे। लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने भारतीय मार्केट में अच्छा खासा मार्केट शेयर बढ़ाया था। अब कंपनी यूरोपियन मार्केट में अपना फोकस बढ़ाकर अपने ग्लोबल वॉल्यूम को बढ़ा सकती है जिससे उसे सैमसंग और दूसरी कंपनियों को टक्कर देने में मदद मिल सकती है। वीवो ने भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए आईपीएल की स्पॉन्सरशिप भी हासिल कर रखी है। कंपनी के लिए भारत महत्वपूर्ण मार्केटों में से एक है।